*भारत आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर मुजफ्फरनगर में हुआ सेमिनार का आयोजन, आयुर्वेद की महत्वता पर की गई चर्चा*
*भारत आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर मुजफ्फरनगर में हुआ सेमिनार का आयोजन, आयुर्वेद की महत्वता पर की गई चर्चा*

मुजफ्फरनगर – दिनाँक 19.05.2025 को भारत आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेन्टर, 10 रूडकी रोड, मुजफ्फरनगर द्वारा संस्थान के सभागार में “National Seminar on Pain Management Through Ayurveda” “सुखायु” का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डा० अतुल वार्षणेय, Member, Board of Ayurveda, NCISM, Govt. of India सम्मिलित हुए एवं आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति के महत्व एवं देश-विदेश में आयुर्वेद चिकित्सा की उपयोगिता के बारे में छात्र/छात्राओ को बताया। सुखायु सेमिनार में Guest Speaker के रूप में अपना व्याखान देने के लिए आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति के विशेषज्ञ डा० धन्नंजेय कुमार श्रीवास्तव, डा० सुभाष शर्मा, डा० स्वाति शर्मा, डा० प्रबोध येरावर एवं डा० प्रशान्त शिन्दे द्वारा आयुर्वेद नेशनल सेमिनार (सुखायु) में अपना व्याखान दिया गया।
आयुर्वेद नेशनल सेमिनार (सुखायु) के अवसर पर संस्थान में विशिष्ट अतिथि के रूप में डा० सुनील तेवतिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुजफ्फरनगर ने भी आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति के महत्व के बारे में छात्र/छात्राओ को अवगत कराया। सेमिनार में संस्थान के उपाध्यक्ष डा० रविश आलम खान, प्रबन्धक डा० मो० अकरम, एवं प्राचार्य डा० राहुल दलवी ने भी कॉलेज में अध्ययनरत सभी छात्रो को एक अच्छा चिकित्सक बनने की राह में प्रेरणादायक व उत्साहवर्धक बाते छात्रो के साथ साझा की।
इस अवसर पर संस्थान के शिक्षक डा० सुरेन्द्र शर्मा, डा० जावेद अख्तर, डा० शिवकुमार, डा० विजय शाह, डा० अश्वथी, डा० अजोय, डा० अंजना डा० सुभांगी, डा० कुशल शेल्के, डा० रीतू, डा० मयूर, डा० प्रीती, डा० हेमन्त शर्मा, डा० विशाला आदि सभी शिक्षणगण चिकित्सक, कर्मचारीगण एवं छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।