ब्रेकिंग न्यूज़

अमेरिका में तेजी से बढ़ रहा ओमीक्रोन का खतरा, सबसे ज्यादा बच्चे हो रहे संक्रमित

अमेरिका में तेजी से बढ़ रहा ओमीक्रोन का खतरा, सबसे ज्यादा बच्चे हो रहे संक्रमित


कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। ओमीक्रोन ने 100 से ज्यादा देशों में अपने पैर पसार लिए है। अमेरिका में भी ओमीक्रोन तेजी से बढ़ रहा है। एक रिसर्च के मुताबिक कुछ देशों में ओमीक्रोन की वजह से सबसे ज्यादा बच्चे प्रभावित हो रहे हैं। यही कारण है कि कई देशों में बच्चों के हॉस्पिटलाइजेशन की दरों में बढ़ोतरी देखी गई है। न्यूयॉर्क स्टेट डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ के एक बयान के मुताबिक कोविड-19 से जुड़े अस्पतालों में बच्चे काफी संख्या में भर्ती हो रहे हैं। न्यूयॉर्क शहर में भी यह आंकड़ा लगातार बढ़ गया है।
अमेरिका के साथ-साथ कई यूरोपीय देशों में भी कोरोना वायरस के खतरे में एकाएक बढ़ोतरी देखी गई है। अमेरिका में जहां औसतन 1 दिन में लगभग 190000 नए मामले आ रहे हैं तो वही ब्रिटेन में भी यह आंकड़ा 100000 के पार है। अमेरिका के टेक्सास में बच्चे उम्र 1 रन से बहुत ज्यादा संक्रमित हो रहे हैं। अस्पतालों में 18 साल से कम उम्र के लोगों की भर्ती ज्यादा हो रही है। इन सब के बीच अमेरिका में साल के सबसे व्यस्ततम यात्रा समय के दौरान, छुट्टियों के मौसम का मजा किरकिरा करते हुए विमानन कंपनियों ने शनिवार को भी सैकड़ों उड़ानों को रद्द कर दिया है
उड़ानों की गतिविधि की निगरानी करने वाली वेबसाइट, फ्लाइटअवेयर, ने बताया कि शुक्रवार को रद्द की गई 690 उड़ानों की तुलना में शनिवार को अमेरिका में प्रवेश करने, यहां से उड़ान भरने वाली या अंदर जाने वाली लगभग 1,000 उड़ानें रद्द की गई। रविवार के लिए 250 से अधिक उड़ानें पहले ही रद्द की जा चुकी हैं। फ्लाइटअवेयर ने उड़ानों के रद्द होने का कारण स्पष्ट नहीं किया। डेल्टा, यूनाइटेड और जेटब्लू सभी ने कहा था कि ओमीक्रोन स्वरूप के कारण कर्मचारियों की समस्या हो रही है जिसके कारण उड़ानें रद्द हो रही हैं। यूनाइटेड की प्रवक्ता मैडी किंग ने कहा कि स्टाफ की कमी अभी उड़ानें रद्द होने का कारण बन रही है और यह स्पष्ट नहीं है कि सामान्य परिचालन फिर से कब शुरू हो पाएगा।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!