*देश हमेशा से भगवान बुद्ध के शांति उपदेशों का अनुसरण करता रहा है लेकिन अब पाकिस्तान की नापाक करतूतो को नहीं सहेगा हिंदुस्तान- प्रमोद*
*देश हमेशा से भगवान बुद्ध के शांति उपदेशों का अनुसरण करता रहा है लेकिन अब पाकिस्तान की नापाक करतूतो को नहीं सहेगा हिंदुस्तान- प्रमोद*

बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर आंदोलन जन कल्याण के संयोजक और ईंट निर्माता कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने खतौली तहसील के गांव आदमपुर मोचड़ी शिव मंदिर में पीपल के पेड़ के नीचे किसानों व साथियों के साथ भगवान बुद्ध की पूजा की। उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुए प्रमोद कुमार ने कहा कि हमारा देश बुद्ध के आदर्शों पर चलने वाला है लेकिन पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की भ्रष्ट और व्यापारी फौज अपनी करतूतों से देश को युद्ध के लिए उकसा रही है। कहा कि जब दुनिया बारूद के ढेर पर बैठी हो ऐसे में भगवान बुद्ध के आदर्शों से ही मानव कल्याण और दुनिया में शांति कायम की जा सकती है। उन्होंने आगे कहा कि हमारा देश हमेशा से पाकिस्तान के साथ बेहतर रिश्तों का पक्षधर रहा है लेकिन शांति कभी भी एक तरफा प्रयास और संयम से हासिल नहीं की जा सकती। भारत और पाकिस्तान के मौजूदा तनाव पर उन्होंने कहा कि देश के नेतृत्व और पराक्रमी सेना ने पाकिस्तान को अच्छे से समझा दिया कि परमाणु हथियार की धोंस देकर अब वह हिंदुस्तान में नापाक हरकतों को अंजाम नहीं दे सकते और उनका ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा।
इस मौके पर पूर्व प्रधान सुरेश सैनी,मुकुल राणा,जगदीश मास्टर,राज बल सैनी,ध्यान सिंह सैनी,गयान सिंह, सतपाल सैनी, मन्नू सैनी आदि मौजूद रहे।