मुजफ्फरनगर
*हिंदू संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल ने नवनियुक्त एसएसपी से की शिष्टाचार् भेंट*
*हिंदू संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल ने नवनियुक्त एसएसपी से की शिष्टाचार् भेंट*

मुजफ्फरनगर जिले में नवनियुक्त एसएसपी संजय कुमार वर्मा से हिंदू संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल ने आज उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की l
शिष्टाचार भेंट करने वालों में हिंदू संघर्ष समिति के संयोजक नरेंद्र पंवार साधु अरुण प्रताप सिंह मनोज पाटिल पवन मित्तल सुरेंद्र मित्तल डॉ संजीव शर्मा अजेश गुर्जर टीटू गुर्जर डॉ राजकुमार वर्मा शामिल रहे l