राष्ट्रीय

*भारत विकास परिषद सम्राट शाखा मुजफ्फरनगर द्वारा आयोजित किया गया गुरु वंदन – छात्र अभिनंदन समारोह का भव्य कार्यक्रम*

*भारत विकास परिषद सम्राट शाखा मुजफ्फरनगर द्वारा आयोजित किया गया गुरु वंदन - छात्र अभिनंदन समारोह का भव्य कार्यक्रम*

भा वि प सम्राट शाखा मु नगर द्वारा गुरु वंदन- छात्र अभिनंदन का एक भव्य समारोह आज दिनांक 6 मई 2025 को भागवंती सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई मंडी मु नगर में आयोजित किया गया।
*मुख्य अतिथि* अरुण खंडेलवाल (प्रांतीय महासचिव)
*विशिष्ट अतिथि*
सीमा गोयल (प्रधानाचार्य)
*संयोजक* 1- राकेश वर्मा
2- मनोज गुप्ता
*सानिध्य प्राप्त*
परम कीर्ति शरण अग्रवाल (संस्थापक एवं विकास रत्न)
*शाखा अध्यक्ष*
प्रवीन कुमार
*सचिव* इं0 पीके गुप्ता
*कोषाध्यक्ष* जग रोशन गोयल
सर्वप्रथम कॉलेज की छात्राओं एवं शिक्षिकाओं ने अपने कॉलेज की प्रार्थना बड़े ही आकर्षक ढंग से प्रस्तुतकी।
मां सरस्वती की मूर्ति के सम्मुख दीप प्रज्वलित किये गए।
शाखा के 22 सदस्य (पुरुष एवं मातृशक्ति) उपस्थित रहे।
कॉलेज में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की दो-दो छात्राओं तथा कॉलेज की ही दो शिक्षिकाओं को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि श्री खंडेलवाल जी द्वारा संस्कृति एवं राष्ट्रभक्ति के संबंध में विस्तार से जानकारी दीगई। प्रधानाचार्य सीमा गोयल द्वारा भी गुरु वंदन- छात्र अभिनंदन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। सचिव इं0 पी के गुप्ता द्वारा बतलाया गया कि गुरु और शिष्य का रिश्ता इस देश में आदिकाल से चला आ रहा है। देशभक्ति की भावना भी छात्रों में होनी चाहिए।
अंत में अध्यक्ष प्रवीन कुमारजी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।
संचालन कुलदीप भारद्वाज द्वारा किया गया।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!