*भारत विकास परिषद् ‘अमेटी’ द्वारा 43 जरूरतमंद विद्यार्थियों को किया गया पुस्तक वितरण*
*भारत विकास परिषद् 'अमेटी' द्वारा 43 जरूरतमंद विद्यार्थियों को किया गया पुस्तक वितरण*

24 अप्रैल 2025 – भारत विकास परिषद् मुजफ्फरनगर *अमेटी शाखा* ने आज सरस्वती शिशु मंदिर, केशव पुरी में ‘विद्या सहयोग’ कार्यक्रम का आयोजन किया। *इस कार्यक्रम के तहत कक्षा 1 से 5 तक के 43 जरूरतमंद विद्यार्थियों को निशुल्क पाठ्यक्रम पुस्तकों के सेट वितरित किए गए।*
विशिष्ट अतिथि जिला समन्वयक प्रवीण गुप्ता जी (विकास रतन व् विकास मित्र)और जिला सहसमन्वयक विशाल शर्मा जी ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया। *मुख्य अतिथि प्रवीण गुप्ता ने स्कूल को ₹11,000 की प्रोत्साहन राशि भी भेंट की।*
इस अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर केशवापुरी के प्रबंधक संजय अग्रवाल और कोषाध्यक्ष डॉ. उमेश चंद्र गुप्ता सहित समुदाय के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
इस सेवा कार्य को सफल बनाने में टीम अमेटी के पदाधिकारियों (अध्यक्ष श्री मितिन मित्तल, सचिव श्री संवित जैन, कोषाध्यक्ष श्री उमंग गोयल, उपाध्यक्ष श्रीमती सुरभि अग्रवाल) और कार्यक्रम संयोजक श्री अभिलक्ष मित्तल का विशेष योगदान रहा एवं अकुल अग्रवाल, अमित तायल, अतिन संगल, मनोज गोयल,नितिन गोयल, नितिन गुप्ता, विनय अग्रवाल, अनुराग जैन, राजत जैन, एवं मातृशक्ति कि और से इशा मित्तल, सोनम गोयल, गुंजन जैन, आदि ने कार्यक्रम में भाग लिया।