*मुजफ्फरनगर – स्वास्थ्य विभाग द्वारा दो अस्पताल व लैब किए गए सील*
*मुजफ्फरनगर - स्वास्थ्य विभाग द्वारा दो अस्पताल व लैब किए गए सील*

*मुजफ्फरनगर 21 अप्रैल 2025* जनपद में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील तेवतिया के निर्देशानुसार जिला सर्विलांस अधिकारी द्वारा दो चिकित्सालय व लैब सेंटर सील किए गए।
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर विक्रांत तेवतिया ने जानकारी देते हुए बताया कि शहाबुद्दीनपुर रोड स्थित चंदेल हॉस्पिटल, महेश डायग्नोस्टिक सेंटर शहाबुद्दीनपुर रोड,श्रेया हेल्थ केयर सेंटर एवं जच्चा बच्चा केंद्र शहाबुद्दीनपुर रोड को सील किया गया है‚ उन्होंने बताया कि इन सभी हॉस्पिटल का स्वास्थ्य विभाग में पंजीकरण नहीं कराया गया था साथ ही इन सभी हॉस्पिटल पर चिकित्सक भी नहीं थे इसमें से चंदेल हॉस्पिटल आयुष विभाग में रजिस्टर्ड था उनके द्वारा गैर गैर कानूनी ढंग से ऑपरेशन थिएटर चलाएं जा रहा था तथा एलोपैथिक दवाइयां दी जा रही थी,मनीष डिअग्निस्टिक का भी रजिस्ट्रेशन स्वास्थ्य विभाग में नहीं कराया गया था जिसके लिए इन सभी केंद्रों को सील कर दिया गया है।