*जिला पंचायत सभागार में धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाई गई डॉ.भीमराव आंबेडकर जी की जयंती*
*जिला पंचायत सभागार में धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाई गई डॉ.भीमराव आंबेडकर जी की जयंती*

मुजफ्फरनगर 14 अप्रैल 2025 कलेक्ट स्थित जिला पंचायत के सभागार में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह,अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार तथा कलेक्ट्रेट के अधिकारी एवं कर्मचारी की उपस्थिति में डाॅ0 बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के शुभ अवसर पर डॉ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने
बाबा साहब के जन्म दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि बाबा साहब के बताए गए रास्ते पर चल कर देश एवं समाज की तरक्की में अपना योगदान हमेशा देते रहना है। उन्होंने कहा कि हम सभी की यह नैतिक एवं सामाजिक जिम्मेदारी है कि अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा ईमानदारी के साथ करें।
अभिनव भारत के निर्माता ने हम सभी को एक विकसित राष्ट्र एक समृद्ध समाज की स्थापना की प्रेरणा देने वाले बाबा साहेब के इस पुनीत अवसर पर सभी को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी इस पर डॉ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जीवन एवं उनके द्वारा किए गए कार्यों पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन तथा अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने अपने अपने विचार व्यक्त किए ।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्रकुमार,अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप सहित अन्य अधिकारी एवं बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट के अधिकारी /कर्मचारी उपस्थित रहे ।