*मुजफ्फरनगर- थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र निर्माण फैक्ट्री का भंडाफोड,3 शातिर अभियुक्तगण गिरफ्तार,भारी मात्रा में बने,अधबने अवैध शस्त्र व शस्त्र निर्माण करने के उपकरण बरामद*
*मुजफ्फरनगर- थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र निर्माण फैक्ट्री का भंडाफोड,3 शातिर अभियुक्तगण गिरफ्तार,भारी मात्रा में बने,अधबने अवैध शस्त्र व शस्त्र निर्माण करने के उपकरण बरामद*

जनपद मुजफ्फरनगर में अवैध शस्त्र निर्माण/विक्रय करने वाले अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना गजेन्द्र पाल सिंह एवं प्रभारी निरीक्षक बुढ़ाना आनन्द देव मिश्र के कुशल नेतृत्व में दिनांक 08.04.2025 को थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर बुढाना से सफीपुर की तरफ राजकीय इण्टर कालेज से आगे बनी टयूबवेल के पास बाग में बनी टयूबेल के पीछे खण्डर से अवैध शस्त्र निर्माण फैक्ट्री जब्त करते हुए 3 शातिर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से भारी मात्रा में बने अधबने अवैध शस्त्र व शस्त्र निर्माण करने के उपकरण बरामद किये गये। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनाक 08.04.2024 को थाना बुढ़ाना पुलिस थानाक्षेत्र में चैकिंग कर रही थी। चैकिंग के दौरान पुलिस टीम को मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि बुढाना से सफीपुर की तरफ राजकीय इण्टर कालेज से आगे कच्चे रास्ते पर जंगल में बनी टयूबेल के पीछे खण्डर में अवैध शस्त्रो का निमार्ण किया जा रहा है। उक्त सूचना पर विश्वास करते हुए पुलिस टीम मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुँचे तथा उक्त स्थान की घेराबन्दी कर अवैध शस्त्र निर्माण फैक्ट्री को जब्त करते हुए 03 शातिर अभियुक्तगण को मौके से गिरफ्तार किया गया। थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से भारी मात्रा में बने अधबने अवैध शस्त्र व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये गयें अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 146/2025 धारा 5/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-*
*1.* मेहरबान पुत्र नाजर निवासी नई बस्ती मंदवाडा रोड कस्बा व थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*2.* कय्यूम पुत्र फहमुद्दीन निवासी ग्राम हुसैनपुर थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर हाल निवासी मदीना कालोनी थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर।
*3.* राहुल पुत्र फसी निवासी मौहल्ला मंडी कस्बा व थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*बरामदगी का विवरण-*
✅ 09 तमंचे 315 बोर।
✅ 01 तमंचा 12 बोर।
✅ 10 अधबने तमंचे 315 बोर।
✅ 06 जिन्दा कारतूस 315 बोर।
✅ 06 नाल लोहे की।
*शस्त्र बनाने के उपकरण-* 05 रेती छोटी व बडी, 01 आरी, 01 हथौडी, 01 बैल्डिंग मशीन, 10 बैल्डिंग रोड, 25 लकडी फट्टी, 02 टार्च, 03 स्प्रिंग, 01 वर्मा, 10 ब्लैड आरी, 01 प्लास, होल्डर, 01 सिकंजा व ड्रिल मशीन आदि।
*गिरफ्तार अभियुक्त कय्यूम उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0सं0 279/2020 धारा 147/148/149/307 भादवि0 थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
2. मु0अ0सं0 280/20 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
3. मु0अ0सं0 146/25 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*गिरफ्तार अभियुक्त राहुल उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0सं0 794/2018 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
2. मु0अ0सं0 146/2025 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*गिरफ्तार अभियुक्त मेहरबान उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0सं0 146/2025 धारा 5/25 आयुद्ध अधि0 चा0 थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
2. मु0अ0सं0 99/2023 धारा 354/392/452/504/506 भादवि0 थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*पूछताछ का विवरण-* प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा अवैध शस्त्र निर्माण का कार्य किया जाता है पुलिस से बचने के लिए हम लोग अलग-अलग स्थानों पर जंगलो व खन्डरनुमा जगहो पर अवैध शस्त्र निर्माण का कार्य करते है मेहरबान अवैध शस्त्र बनाने के लिए उपकरण व सामान उपलब्ध कराता है तथा जगह भी निर्धारित करता है। निर्मित किये गये अवैध शस्त्रों को मांग के आधार पर विभिन्न स्थानों पर सप्लाई कर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित किया जाता है।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
*1.* उ0नि0 सन्दीप कुमार थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर।
*2.* उ0नि0 ललित कुमार थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर।
*3.* उ0नि0 सुरेन्द्र राव थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर।
*4.* उ0नि0 मोहित कुमार थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर।
*5.* है0का0 64 सुनील कुमार थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर।
*6.* है0का0 640 निर्वेश कुमार थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर।
*7.* है0का0 285 मोहित कुमार थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर।
*8.* का0 285 मोहित कुमार थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर।
*9.* का0 1377 नकुल सांगवान थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर।
*10.* का0 231 गजेन्द्र सिंह थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर।
*11.* का0 1206 विजय कुमार थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर।
*12.* का0 1913 इस्फाक थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर।
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE*