राष्ट्रीय
*बैंकों की सभी शाखाए,जो सरकारी लेन-देन का कार्य करती हों एवं कोषागार दिनांक 30 व 31 मार्च, 2025 को प्रत्येक कार्यदिवस की भांति खोले जाएंगे*
*बैंकों की सभी शाखाए,जो सरकारी लेन-देन का कार्य करती हों एवं कोषागार दिनांक 30 व 31 मार्च, 2025 को प्रत्येक कार्यदिवस की भांति खोले जाएंगे*

मुजफ्फरनगर 29 मार्च 2025 जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने बताया क दिनांक 30 मार्च, 2025 को रविवार व दिनांक 31 मार्च, 2025 को ईद-उल-फितर का त्यौहार होने एवं वित्तीय वर्ष 2024-25 समाप्ति की ओर अग्रसर होने के कारण शासनादेश संख्या-4/2025/ए-1-35 दस-2025-10-1099/276/2020 दिनांक 11 मार्च, 2025 के अनुपालन में वित्तीय नियम संग्रह खण्ड-5 भाग-2 के प्रस्तर 503 के अन्तर्गत ऐसे बैंकों की सभी शाखाऐं, जो सरकारी लेन-देन का कार्य करती हों एवं कोषागार को दिनांक 30 व 31 मार्च, 2025 को प्रत्येक कार्यदिवस की भांति खोले जाने के आदेश एतद्वारा पारित किये जाते है।