*आखिरकार कैसे पैसों में मालामाल रखने वाला पति क्यों हुआ अपनी पत्नी के द्वारा हत्या का शिकार*
*आखिरकार कैसे पैसों में मालामाल रखने वाला पति क्यों हुआ अपनी पत्नी के द्वारा हत्या का शिकार*

सौरभ हत्याकांड को लेकर सौरभ के भाई बबलू ने बड़ा ही चौंकाने वाला दावा किया है बबलू का कहना है मुस्कान हीरोइन बनना चाहती थी और वह इसके लिए एक बार घर से भी फरार हो चुकी थी। साथी बबलू ने यह भी दावा किया है कि सौरभ लंदन से लाखों पाउंड लेकर वापस आया था।
हत्याकांड में सौरभ के भाई ने मुस्कान के माता-पिता पर भी आरोप लगाया है कि वह भी इस हत्याकांड में शामिल है।
उठते सवालों के साथ पुलिस ने भी अपनी कार्यवाही तेज कर दी है साथ इस पूरे मामले को लेकर पुलिस आसपास के लोगों में दुकानदारों से भी बात कर रही है
मेरठ में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड ने सभी को चौंका दिया है। सभी इस हत्याकांड को लेकर सन है की सौरभ और मुस्कान के बीच ऐसा क्या हुआ कि जिस सौरभ और मुस्कान ने लव मैरिज की थी और सोशल मीडिया पर दोनों को ही खुश देखा जा रहा था लेकिन मुस्कान द्वारा किए गए सौरभ की हत्या के बाद सभी सकते में है।
सौरभ हत्याकांड में पुलिस भी सतर्कता से कार्यवाही कर एक-एक कड़ी को जोड़ रही है। हत्या में प्रयुक्त हुए ड्रम चाकू वह नशीली दावों को लेकर भी पुलिस से पूछताछ कर रही है साथ ही सौरभ के भाई बबलू द्वारा किए गए दावे को लेकर भी जांच कर रही है। सौरभ के भाई ने यह भी बताया कि जब वह घर से भाग चुकी थी तब इस बात को लेकर तलाक का केस भी फाइल हुआ था।
पुलिस ने जब ड्रम विक्रेता से पूछताछ की तो दुकानदार ने बताया कि वह महिला उसके पास आई थी और बिना मोलभाव किये ही 1100 में ड्रम खरीद कर ले गई थी। खरीदने की तारीख पर दुकानदार ने कहा कि वह शायद 4 मार्च को आई थी और अनाज रखने की बात कह कर ड्रम को खरीदा था । क्योंकि इस तरीके का ड्रम अक्सर लोग अनाज अचार दूध पीने का पानी आदि के प्रयोग के लिए ले जाते हैं। महिला के हाव-भाव से यह बिल्कुल ही नहीं लगा कि वह इसका उपयोग किसी लाश को रखना के लिए करेगी हम तो यह सोचकर ही सन है कि उसे राम में लास्ट को रखा गया है।
चाकू को लेकर जब दुकानदारों से बात की गई तो ज्यादातर दुकानदारों का कहना है कि उनको याद नहीं है कि यह चाकू उन्हीं की दुकान से खरीदा गया है।
वही दवा बेचने वाले दुकानदार से भी पुलिस ने पूछताछ की तो दुकानदार ने बताया कि दुकान का नाम उषा मेडिकल स्टोर है साथ ही दुकानदार ने बताया कि वह लड़की उनसे ही दवा ले गई थी लेकिन हमने डॉक्टर के पर्चे को देखने के बाद ही लड़की को दवा दी थी।
वहीं पुलिस के सामने सौरभ के भाई बबलू द्वारा दिए जा रहे बयान व मुस्कान व उसके परिजनों पर लगाए जा रहे गंभीर आरोपी को लेकर भी पुलिस द्वारा जांच की जा रहीहै। सौरभ के भाई का दावा है कि सौरभ का पासपोर्ट रिनुअल होना था इसलिए वह हिंदुस्तान आया था। बबलू ने बताया कि सौरभ ने मुस्कान के परिजनों के अकाउंट में पैसे डाले थे जिसकी पूरी जांच होनी चाहिए और मुस्कान के परिजनों ने सौरभ के पैसों से ही मकान खरीदा है आईफोन तक सौरभ के पैसों से ही खरीदा गया है उनका कहना है कि हम साहिल को नहीं जानते पहली बार शक्ल देखी है लेकिन बबलू का कहना है कि मुस्कान के परिजन झूठ बोल रहे हैं और मुस्कान के परिजन पुर हत्याकांड में शामिल है।