“अवैध शराब फैक्ट्री का भण्डाफोड़, भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद”
"अवैध शराब फैक्ट्री का भण्डाफोड़, भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद"

थाना जानसठ, जनपद मु0नगर
“02 अन्य अभियुक्त गिरफ्तार, लगभग 70 लाख रूपये (कीमत) की शराब बरामद”
अवगत कराना है कि थाना जानसठ पुलिस द्वारा दिनांक 15.12.2021 को कवाल के पास से सरदार के बाग से अवैध शराब बरामद करते हुए 02 अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
गिरफ्तार अभियुक्त संजय कुमार से पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि वह एवं उसके अन्य साथी मोदीनगर जनपद गाजियाबाद में स्थित श्रीनगर कालोनी निकट अम्बर सिनेमा के पास फैक्ट्री चलाकर अवैध शराब का कारोबार चलाते है।
दिनांक 20.12.2021 को थाना जानसठ पुलिस द्वारा दबिश देकर श्रीनगर कालोनी निकट अम्बर सिनेमा के पास से 02 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता –
1- मुकेश कुमार पुत्र स्व0 मूलचन्द सैनी नि0 गांव बदनौली थाना खरखौदा जिला मेरठ हाल पता गली नं0 04 शिवपुरी कस्वा व थाना मोदीनगर गाजियाबाद
2- मौनी उर्फ मनीषा उर्फ मोनीका पत्नी संजय कुमार उर्फ कृष्ण नि0 श्रीनगर कालोनी नियर अम्बर सिनेमा कस्वा व थाना मोदीनगर जनपद गाजियाबाद
बरामदगी का विवरण –
1- 320 ली0 कच्ची शराब
2- 05 लीटर अपमिश्रित शराब
3- 880 पव्वे अपमिश्रित शराब
4- 216 रेपर तोहफा मार्का
5- 448 बार कोड प्लास्टिक के डिब्बे में
6- 56 रेपर करीना मार्का प्लास्टिक के डब्बे मे
7- 20 रेपर मिस इन्डिया मार्का
8- 9500 प्लेन ढक्कन
9- प्रिन्टेड 1000 ढक्कन
10- 02 किलो यूरिया
11- एक प्रिन्टर
12- 02 ढक्कन प्रिन्ट करने वाली मशीन
13- 09 प्रिन्टर डाई
14- ढक्कन के पैकट को सील करने की एक मशीन
15- शराब बनाने का अन्य सामान
16- जारी कागजात बरामद-आधार कार्ड, पेन कार्ड आदि