राष्ट्रीय
केंद्र सरकार का बजट-2025 विकसित और हर क्षेत्र में श्रेष्ठ भारत के निर्माण की दिशा में दूरदर्शिता का ब्लूप्रिंट-अनिल कुमार (कैबिनेट मन्त्री) उ.प्र.
केंद्र सरकार का बजट-2025 विकसित और हर क्षेत्र में श्रेष्ठ भारत के निर्माण की दिशा में दूरदर्शिता का ब्लूप्रिंट-अनिल कुमार (कैबिनेट मन्त्री) उ.प्र.

बजट साबित करता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल में आम आदमी बसता है,देश के किसान,युवा,गरीब,मध्यम वर्ग और बच्चों के शिक्षा,स्वास्थ्य तक हर क्षेत्र को समाहित करने वाला समावेशी और आम आदमी को राहत देने वाला बजट है,जिसमें सबसे बड़ा काम इनकम टैक्स स्लैब में 12 लाख तक की आय पर इन्कमटैक्स की छूट प्रदान करना व उधम क्षेत्र में SC/ST की महिलायों को सशक्त बनाने के लिये विशेष लोन योजना,निश्चित ही देश की अर्थव्यवस्था को गति देने वाला और विकसित भारत की ओर ले जाने वाला बड़ा कदम साबित होगा।