राष्ट्रीय

*थाना साइबर क्राइम टीम द्वारा सरस्वती शिशु मन्दिर इण्टर कालेज, केशवपुरी, मुजफ्फरनगर में किया गया साइबर क्राइम जागरूकता कार्यशाला का आयोजन*

*थाना साइबर क्राइम टीम द्वारा सरस्वती शिशु मन्दिर इण्टर कालेज, केशवपुरी, मुजफ्फरनगर में किया गया साइबर क्राइम जागरूकता कार्यशाला का आयोजन*

पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश पुलिस के निर्देशानुसार आमजन में साइबर क्राईम जागरूकता तथा युवाओं व सोशल मीडिया इन्फलूएंसर की डिजीटल वारियर के रूप में भागीदारी हेतु उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक अपराध श्री प्रशान्त कुमार प्रसाद के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 16.01.2025 को प्रभारी निरीक्षक थाना साइबर क्राईम श्री सुल्तान सिंह के नेतृत्व में थाना साइबर क्राईम टीम द्वारा सरस्वती शिशु मन्दिर इण्टर कालेज, केशवपुरी, मुजफ्फरनगर में साइबर क्राइम जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में पुलिस टीम द्वारा उपस्थित विद्यार्थियों व शिक्षकगण को साइबर अपराध के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा साइबर अपराध/अपराधीयों से बचने के उपायों के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि अपने मोबाईल, लैपटॉप आदि में बिना जानकारी के कोई भी एप्लीकेशन इन्सटॉल न करें क्योंकि वह आपकी निजी जानकारी को चोरी कर सकते हैं, इसके साथ ही अपनी निजी जानकारी को सोशल मीडिया अथवा किसी अनभिज्ञ व्यक्ति के साथ शेयर न करें तथा प्रलोभन में आकर किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें। अपना बैंक खाता संख्या, पिन, ओटीपी, सीवीवी नम्बर आदि किसी के साथ साझा न करें। इसके साथ ही पुलिस टीम द्वारा लोगों को डिजिटल अरेस्ट के बारे में जागरूक करते हुए बताया गया कि पुलिस कभी-भी लोगों को डिजिटल अरेस्ट नही करती है। साइबर फ्रॉड/धोखाधडी होने पर तत्काल राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाईन नंबर📞1930 पर कॉल करें अथवा अपने निकटतम थाने की साइबर हेल्प डेस्क से सम्पर्क करें। इसके साथ ही उपस्थित लोगों से सोशल मीडिया पर फेक न्यूज और साइबर अपराध के विरूद्ध उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान में डिजिटल वारियर के रूप में भागीदारी करने के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया गया।

*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE*

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!