*उप जिलाधिकारी जानसठ सुबोध कुमार राजस्व टीम के साथ पहुंचकर क्षेत्र में की जनसुनवाई*
*उप जिलाधिकारी जानसठ सुबोध कुमार राजस्व टीम के साथ पहुंचकर क्षेत्र में की जनसुनवाई*

मुजफ्फरनगर- जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के दिशा निर्देशन में उप जिलाधिकारी जानसठ सुबोध कुमार राजस्व टीम के साथ रविवार को छुट्टी के दिन भी तहसील क्षेत्र के गांव खेड़ा चौगाम पहुंचे। गांव में पानी की निकासी और जलभराव को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद बना हुआ था। उप जिलाधिकारी जानसठ सुबोध कुमार के द्वारा नायब तहसीलदार अजय सिंह व क्षेत्रीय लेखपाल अमित कुमार के साथ स्थलीय निरीक्षण कर दोनों पक्षों को बैठाकर सुना गया। दोनों पक्षों को अभिलेखीय स्थिति से अवगत कराकर समझौते का प्रयास कराया गया। विवाद की स्थिति को देखते हुए राजस्व टीम गठित करने का निर्णय लिया गया, दोनों पक्षों को मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने की हिदायत दी गई। इसके अलावा नगला चढ़ाव गांव से प्राप्त जनसुनवाई संदर्भ के निस्तारण के लिए पीड़ित पक्ष के साथ मौके पर जाकर समस्या का निस्तारण कराया गया।।