*बकरे पर बिठाकर निकाली गई 12 साल के लड़के की बारात, भाभी से ही कराई गई शादी,जानिए पूरी खबर हिंदुस्तान लाइव टुडे न्यूज़ चैनल वेब पोर्टल पर👇*
*बकरे पर बिठाकर निकाली गई 12 साल के लड़के की बारात, भाभी से ही कराई गई शादी,जानिए पूरी खबर हिंदुस्तान लाइव टुडे न्यूज़ चैनल वेब पोर्टल पर👇*

शादी का माहौल हमेशा खुशी और धूमधाम से भरपूर होता है, लेकिन मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में एक शादी के मौके पर कुछ अलग ही देखने को मिला। यहां 12 साल के बच्चे को घोड़ी की जगह बकरे पर बैठाकर बारात निकाली गई और उस दौरान गाजे-बाजे के साथ बैंड पर जमकर डांस भी हुआ। ये कोई आम शादी नहीं थी, बल्कि एक अनोखी परंपरा का हिस्सा थी, जो पिछले 400 सालों से चली आ रही है। इस खास परंपरा के तहत दूल्हे का कर्ण छेदन संस्कार धूमधाम से किया जाता है, और इस बार इस अनोखी परंपरा को राघव अग्रवाल के परिवार ने पूरी श्रद्धा के साथ निभाया।
घोड़ी पर बारात निकलती तो आपने कई बार देखी होगी लेकिन मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में बकरे पर एक अनोखी बारात निकाली गई। जिसमें 12 साल के लड़के को दूल्हा बनाया गया और बारातियों ने जमकर डांस किया। इसके बाद दूल्हे की उसकी भाभी से शादी कराई गई।
संस्कार के नाम पर टीकमगढ़ शहर वासियों को आज अनोखी बारात देखने को मिली जिसमें जमकर डांस हुआ। शहर के लोहिया समाज में यह अनोखी परंपरा कई सालों से चली आ रही है। परिवार के बड़े बेटे के कर्ण छेदन का संस्कार शादी समारोह की तरह बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है।
पीढ़ी दर पीढ़ी निभा रहे परंपरा
प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि इसके पहले उन्होंने अपने बड़े बेटे के कर्ण छेदन संस्कार में इसी तरह बकरे पर बारात निकाल कर परंपरा निभाई थी. उन्होंने बताया कि दादा-परदादा के जमाने से यह परंपरा चली आ रही है. लोहिया समाज के ज्यादातर परिवारों ने आज भी परंपरा को जीवित रखा है.