बुलेट पर बिना हेलमेट पहने बनाया वीडियो, यूपी पुलिस ने काट दिया 14 हजार का चालान
बुलेट पर बिना हेलमेट पहने बनाया वीडियो, यूपी पुलिस ने काट दिया 14 हजार का चालान

आमतौर पर सोशल मीडिया पर कोई भी वीडियो तेजी से वायरल हो जाता है, इसी बीच उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा है। इस वीडियो में एक शख्स बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में बुलेट पर बैठे हुए वीडियो बनाया है। इसमें खास बात यह है कि शख्स ने हेलमेट नहीं पहना हुआ है। वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम खालिद अहमद है और इसपर कानपुर ट्रैफिक पुलिस ने 14 हजार रुपये का चालान भेज दिया है। अपने बयान में खालिद ने बताया कि, उन्होंने इसका चालान बहुत पहले भर दिया है और यह वीडियो 6-7 महीने पहला का है जो अब ज्यादा वायरल हो रही है।
खालिद ने यह वीडियो किसी म्यूजिकल ऐप में बनाया है और इस वीडियो में वह गाने की लिपसिंग करते हुए नजर आ रहे है। बता दें कि, खालिद ‘मुझे एक ऐसी हाई फाई लुगाई चाहिए.’गाने की लिपसिंग करते हुए नजर आ रहे है। खालिद न केवल गाने कि लिपसिंग कर रहे है बल्कि बुलेट पर बैठकर स्टंट भी कर रहे है। यूपी पुलिस ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, केवल वायरल और लाइक्स के लिए गाड़ी चलाते समय असावधानी न बरतें, क्योंकि आपकी कहानी हमेशा के लिए खत्म हो सकती है।