राष्ट्रीय

आज खत्म हो सकता है साल भर से चल रहा किसानों का आंदोलन, संयुक्त किसान मोर्चा की मीटिंग में होगा बड़ा फैसला

आज खत्म हो सकता है साल भर से चल रहा किसानों का आंदोलन, संयुक्त किसान मोर्चा की मीटिंग में होगा बड़ा फैसला

संयुक्त किसान मोर्चा की महत्वपूर्ण बैठक आज दोपहर दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर होगी। इसमें किसान आंदोलन वापसी का औपचारिक ऐलान कर सकते है। बैठक के बाद सभी किसान नेता अपने-अपने मोर्चों पर जाकर किसानों को उनकी जीत बताएंगे और घर वापस जाने के लिए कहेंगे। हालांकि, इन सबसे पहले SKM को केंद्र सरकार की हस्ताक्षरयुक्त कॉपी मिलने का इंतजार है, जिसमें सरकार ने किसानों की सभी मांगें मानने पर बिंदुवार सहमति जताई है।

उम्मीद है कि यह कॉपी दोपहर में होने वाली बैठक से पहले SKM को मिल जाएगी। गाजीपुर बॉर्डर पर आज किसानों को इकट्ठा होने के लिए कहा गया है। इस दिन को ऐतिहासिक बताते हुए बॉर्डर पर पहुंचने की अपील की गई है। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव पवन खटाना ने वॉट्सऐप ग्रुप में मैसेज भेजकर किसानों से बॉर्डर पहुंचने के लिए कहा है। इसी तरह दूसरे किसान संगठनों ने भी अपने-अपने प्रतिनिधियों से गाजीपुर बॉर्डर के किसान क्रांति गेट पर पहुंचने की अपील की है। बॉर्डर पर किसानों की भीड़ सुबह से ही जुटनी शुरू हो गई है।

बुधवार को सिंघु बॉर्डर पर चली बैठक में शामिल होने के बाद भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत देर रात गाजीपुर बॉर्डर पर लौट आए। उन्होंने किसानों से इस बैठक पर चर्चा की। सिंघु बॉर्डर पर दोपहर में होने वाली बैठक में दोबारा राकेश टिकैत जाएंगे। वहां आंदोलन वापसी का औपचारिक ऐलान होते ही टिकैत फिर से गाजीपुर बॉर्डर पर आएंगे और किसानों को संबोधित करेंगे। इसी तरह अन्य किसान नेता अपने-अपने मोर्चों पर जाकर किसानों को उनकी जीत के बारे में बताएंगे।

किसानों का मानना है कि अगर आज अधिकारिक रूप से आंदोलन वापसी का ऐलान हो जाता है, तो भी उन्हें यहां से जाने में कई दिन लग जाएंगे। करीब एक किलोमीटर एरिया में किसानों के टेंट-तंबू लगे हैं। इसमें कई पक्के निर्माण भी हैं। उन सबको समेटने में कई दिन का वक्त लग जाएगा। इसके बाद दिल्ली पुलिस अपनी बैरिकेडिंग हटाएगी। माना जा रहा है कि मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस को पूरी तरह खाली होने में करीब एक हफ्ते का वक्त लग सकता है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!