*सड़क सुरक्षा शपथ एवम सड़क सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन*
*सड़क सुरक्षा शपथ एवम सड़क सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन*

यातायात माह नवम्बर 2024 ___________________ ___________________ यातायात के नियम अपनाएं; यात्रियों का सफर सुरक्षित बनाएं ****************************************** इस नारे के साथ चालको एवम परिचालकों हेतु ______________________*********************उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के चालकों एवम परिचालकों को यातायात नियमों/ सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति डॉ राजीव कुमार द्वारा किया गया जागरूक ______________________चालकों एवम परिचालकों को यातायात उप निरीक्षक पुष्पेन्द्र कुमार द्वारा दिलाई गई सड़क सुरक्षा शपथ ______________________********************* सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक प्रभात सिन्हा द्वारा रोडवेज बसों के चालकों से यातायात के नियमों का पालन करने हेतु अपील ****************************************** *जनपद मुजफ्फरनगर मे निरंतर हो रही सड़क दुर्घटनाओं व जन हानि रोकने हेतु* जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन ______________________********************* यातायात माह नवम्बर 2024 के अंतर्गत आज 28 11.2024 को *उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम, मुजफ्फरगर के वर्कशॉप में* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय *श्री अभिषेक सिंह* के निर्देशन एवम पुलिस अधीक्षक यातायात अतुल चौबे के मार्गदर्शन मे सड़क सुरक्षा सम्बंधी जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यशाला में *बाल कल्याण समिति से डा राजीव कुमार* द्वारा *वाहन/ बस चालकों एवम परिचालकों* से सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की अपील की गई। यातायात उपनिरीक्षक पुष्पेन्द्र कुमार द्वारा चालकों एवम परिचालकों को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई । कार्यशाला में प्रभात सिन्हा सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा सड़क सुरक्षा के नियमो की जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में एस एस आई पूनम एवम स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।