*संविधान भारत की आत्मा है- डा. वीरपाल निर्वाल (जिला पंचायत अध्यक्ष, मुज़फ्फरनगर)*
*संविधान भारत की आत्मा है- डा. वीरपाल निर्वाल (जिला पंचायत अध्यक्ष, मुज़फ्फरनगर)*

मुज़फ्फरनगर- संविधान दिवस के अवसर पर जिला पंचायत सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें जिला पंचायत और जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डा.वीरपाल निर्वाल ने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत का संविधान भारत की आत्मा है और उसमें निहित नियम और कानून भारत की विचारधारा और मौलिक पृष्ठभूमि की अभिव्यक्ति है। उन्होंने डा.भीमराव अंबेडकर जी और उन सभी महापुरुषों को जिन्होंने संविधान के निर्माण में अपनी भूमिका निभाई नमन करते हुए कहा कि आज भारत का लोकतंत्र विश्व का सबसे समृद्ध और व्यापक लोकतंत्र है, जिसका आधार भारत का संविधान ही है। सबसे पहले जिला पंचायत अध्यक्ष डा वीरपाल निर्वाल, जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर, एडीएम वित्त गजेन्द्र सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, डी.पी.आर.ओ. धर्मेंद्र कुमार, जिला पंचायत सदस्य विपिन त्यागी आदि ने कचहरी स्थित भारत रत्न डा.भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनको भाव पूर्ण नमन किया और तदोपरांत जिला पंचायत सभागार में प्रदेश के मुख्य मंत्री मा.योगी आदित्य नाथ जी का लाइव संबोधन सुना। कार्यक्रम में नव नियुक्त 17 ग्राम विकास अधिकारियों को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए गए और भारत माता और बाबा भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर पुष्पार्चन किया गया। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा संविधान की शपथ भी दिलाई गई। बड़ी संख्या में सरकारी अधिकारी और कर्मचारी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।।