*मॉ शाकुम्भरी विश्वविद्यालयी अंतरमहाविद्यालय कराटे (पुरूष ) टूर्नामेंट में श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर बनी चैम्पियन*
*मॉ शाकुम्भरी विश्वविद्यालयी अंतरमहाविद्यालय कराटे (पुरूष ) टूर्नामेंट में श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर बनी चैम्पियन*

श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर में मॉं शाकुम्भरी विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों के अंतरमहाविद्यालय की कराटे (पुरूष एवं महिला) वर्ग के टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें मॉं शाकुम्भरी सहारनपुर से संबद्ध विभिन्न जिलो के महाविद्यालयों से आये हुये खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व डा0 सोनाली, जैन कन्या पीजी कॉलेज, मुजफ्फरनगर ने किया।
इस अवसर पर कराटे (पुरूष एवं महिला) टीम में आईआईएमटी, कॉलेज, सहारनपुर, सेंट आरसी कॉलेज, शामली, गर्वमेन्ट कालेज, देवबन्द, देवबन्द हायर एजूकेशन, बीआईटी कॉलेज, श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर, एसडी कॉलेज आफ कामर्स मुजफ्फरनगर, तथा एसडी(पीजी) कॉलेज, मुजफ्फरनगर आदि महाविद्यालयों की टीमों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।
कराटे (पुरूष एवं महिला) के टूर्नामेंट का शुभारम्भ मॉं शाकुम्भरी विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि डा0 सोनाली, जैन, कन्या पीजी कॉलेज मुजफ्फरनगर, डा0 प्रेरणा मित्तल प्राचार्य, श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर, डा0 अशोक कुमार निदेशक, प्रमोद