राष्ट्रीय

*थाना सिखेडा पुलिस द्वारा दो शातिर अभियुक्तो को नाजायज असलहों सहित किया गया गिरफ्तार*

*थाना सिखेडा पुलिस द्वारा दो शातिर अभियुक्तो को नाजायज असलहों सहित किया गया गिरफ्तार*

*(सराहनीय कार्य थाना सिखेडा मु0नगर )*

दिनांक 10.11.24 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मु0नगर के आदेशों के अनुपालन एवं पुलिस अधीक्षक नगर तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी नई मण्डी महोदय के दिशा निर्देशों में थाना सिखेडा पुलिस टीम द्वारा ग्राम भिक्की भट्टे के सामने से दो अभियुक्त राजीव उर्फ संजीव पुत्र बिजेन्द्र नि0 ग्राम मोघपुर थाना सिखेड़ा मु0नगर व अंकित पुत्र शेरा निवासी मोघपुर थाना सिखेड़ा मु0नगर को दौराने चैकिंग गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक अदद चाकू नाजायज व थाना सिखेड़ा के मु0अ0स0 109/24 धारा 309(4) बीएनएस से सम्बन्धित मो0सा0 स्पलैंडर रंग लाल जिस पर फर्जी नम्बर प्लेट यूपी 12 बीएफ 7291 जिसका सही नम्बर यूपी 12 बीएफ 7251 व मो0सा0 स्पलैंडर यूपी 12बीआर 8942 सहित गिरफ्तार किया गया । बरामदगी आदि के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2)/318(4)/336(2) बीएनएस व 3/25 , 4/25 आर्मस एक्ट की वृद्धी की गयी । अभि0गण द्वारा मो0सा0 की पहचान छिपाने के लिये मो0सा0 पर फर्जी नं0 प्लेट व लाल रंग पर काले रंग की टेपिंग की गयी है ।

*नाम पता अभियुक्त-*
1. राजीव उर्फ संजीव पुत्र बिजेन्द्र नि0 ग्राम मोघपुर थाना सिखेड़ा मु0नगर
2. अंकित पुत्र शेरा निवासी मोघपुर थाना सिखेड़ा मु0नगर

*अभियुक्त गण के विरूद्ध पंजीकृत अभियोग का विवरण*
1. मु0अ0स0 109/24 धारा 309(4)/317(2)/318(4)/336(2) बीएनएस व 3/25 , 4/25 आर्मस एक्ट थाना सिखेड़ा मु0नगर

*बरामदगी विवरण-*
1. एक मो0सा0 हीरो स्पलेंडर नम्बर यूपी 12 बीएफ 7251
2. एक मो0सा0 स्पलेंडर काली नम्बर यूपी 12बीआर 8942
3. एक अदद तमंचा 315 बोर
4. 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर
5. एक अदद चाकू नाजायज
6. एक अदद फर्जी नंबर प्लेट

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-*
1 उपनि0 ज्ञानेन्द्र सिह सिरोही
2 उपनि0 रिंकू सिह
3 है0का0 83 प्रमोद कुमार
4 का0 2228 हरिओम
5 का0 2234 जयवीर सिह
6 का0 523 सतवीर सिह
7 का0 864 अरूण कुमार

*( विनोद कुमार सिह )*
थाना सिखेड़ा
मुजफ्फरनगर

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!