राष्ट्रीय
*सावधान – नई उम्र के लड़को को फंसाकर वसूली के खेल में 5 लड़कियां व 3 युवक पकडे गए*
*सावधान - नई उम्र के लड़को को फंसाकर वसूली के खेल में 5 लड़कियां व 3 युवक पकडे गए*

आजकल अपराध की नई-नई तकनीक सामने आ रही है ऐसे ही मामला जिला गाजियाबाद से आया है मिली जानकारी के अनुसार लड़की ने युवक विकास गुप्ता को कौशाम्बी मेट्रो स्टेशन के पास स्थित टाइगर केफे में बुलाया था। साथ बैठकर कोल्ड ड्रिंक पी। बिल आया 16.400/-₹ का युवक ने मना किया तो गैंग के अन्य लोग भी आ गए। 112 पुलिस ने आकर जान बचाई। जांच हुई तो खेल खुल गया। केफे भी गैंग का ही था, जो अब तक सैंकड़ो युवकों को अपना शिकार बना चुका था। यहाँ से सुमित, खालिद व नाज़िम के साथ वे 5 लड़कियां भी पकड़ी गई जो डेटिंग एप पर लड़को को मुलाक़ात का ऑफर करके इस कैफे में बुलाती और सब मिलकर उनको लूट लेते।