मुजफ्फरनगर

*मुजफ्फरनगर – बिजली के मीटर में कर रखा था कारनामा, चेकिंग टीम ने हो रही बिजली चोरी का पकड़ा चौंकाने वाला मामला*

*मुजफ्फरनगर - बिजली के मीटर में कर रखा था कारनामा, चेकिंग टीम ने हो रही बिजली चोरी का पकड़ा चौंकाने वाला मामला*

विद्युत विभाग द्वारा क्षेत्र में बिजली चोरी को रोकने के उद्देश्य से लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इन्हीं अभियानों के तहत कार्यवाही करते हुए आए दिन कई बिजली चोरी करते हुए पकड़े जा रहे हैं। और उन पर विभाग द्वारा कार्यवाही की जा रही है लेकिन फिर भी क्षेत्र में बिजली चोरी की समस्या बनी हुई है। ऐसा ही एक मामला पुरकाजी क्षेत्र से आया है जहां बिजली के मीटर को रिमोट के द्वारा कंट्रोल किया जा रहा था और मीटर बिजली की खपत से कम का चार्ज दिख रहा था। इस पर जब विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को संदेह हुआ तो उन्होंने कार्यवाही की।

विद्युत निगम की टीम ने जब मीटर को शंट करके देखो तो बिजली चोरी पकड़ी गई । ओर पता चला कि कंपनी के भीतर लगे मीटर को रिमोट से कंट्रोल किया जा रहा था। जिसके माध्यम से मीटर की रीडिंग को बंद कर बिजली चोरी हो रही थी। सहायक अभियंता मीटर विभाग ने उपभोक्ता के विरुद्ध अभियोग दर्ज कराया है। जिसके बाद विभाग द्वारा कई अन्य कंपनियों, फर्माे में भी चेकिंग की गई।

मुख्य अभियंता पवन कुमार अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार को पुरकाजी क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें शमा परवीन पत्नी महताब आलम निवासी अब्दुलपुर रोड गांव भोजाहेडी के स्वामित्व वाली इंपीरियल इंटरप्राइजेज पर विद्युत मीटर की जांच की गई। मीटर में विद्युत डिमांड अधिक होने बावजूद खपत कम मिली है। जिसके बाद करवाही शुरू की गई । इसकी अधिशासी अभियंता, एसडीओ के अलावा सहायक अभियंता मीटर, अभियंता मीटर के द्वारा गहनता से छानबीन की गई। साथ ही उपभोक्ता के विरुद्ध करवाही की गई

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!