*नवरात्रि पर्व एवं आगामी त्यौहारों को देखते हुए शुद्ध एवं स्वास्थ्याप्रद खाद्य/पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा विभिन्न खाद्य पदार्थों के नमूने जांच हेतु किए गए संग्रहित*
*नवरात्रि पर्व एवं आगामी त्यौहारों को देखते हुए शुद्ध एवं स्वास्थ्याप्रद खाद्य/पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा विभिन्न खाद्य पदार्थों के नमूने जांच हेतु किए गए संग्रहित*


नवरात्रि पर्व एवं आगामी त्यौहारों को देखते हुए आम जनमानस को शुद्ध एवं स्वास्थ्याप्रद खाद्य/पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के दृष्टिगत आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में जनपद मुजफ्फरनगर में सहायक आयुक्त खाद्य अर्चना धीरान के निर्देशन एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवकुमार मिश्र के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा आज दिनांक *07.10.2024* को विशेष अभियान चलाकर विभिन्न खाद्य पदार्थों के नमूने जांच हेतु संग्रहित किए गए।
*जिनका विवरण इस प्रकार हैः-*👇
👉 *(1). दिलशाद मिल्क पनीर‚ जाकिर कॉलोनी मु०नगर की दुकान से पनीर‚ पाल्म ऑयल व भैंस के दूध का नमूना लिया गया।*
👉 *(2). फ्री फायर कैफे महावीर चौक मु०नगर से 1 पास्ता & पिज्जा सोस–हरबी टॉमेटो 2. स्पाइस सनेक्स सोस 3. सोया सेस4. जमी जुई मिठाई 5. चाउमीन 6. चॉकलेट आइस्क्रीम 7. टॉमेटो सोस का नमूना लिया गया।*
👉 *(3). जितेन्द्र कुमार‚ विपिन जैन किराना स्टोर‚ कुन्दनपुरा मु०नगर की दुकान से कुटटू के आटे का नमूना लिया गया।*
इसी क्रम में टीम द्वारा 58 लीटर पाल्म ऑयल अनुमानित मूल्य लगभग 7540 ⁄- व 40 किलोग्राम कुटटू का आटा अनुमानित मूल्य लगभग 4800 ⁄- सीज किया गया। इस प्रकार कुल 12 नमूने संग्रहित कर खाद्य प्रयोगशाला को प्रेषित किया गया। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।
इस दौरान खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
