*थाना छपार पुलिस द्वारा साइबर फ्रॉड करने वाले 3 अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार,कब्जे से 3 मोबाईल, नगदी तथा दस्तावेज बरामद*
*थाना छपार पुलिस द्वारा साइबर फ्रॉड करने वाले 3 अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार,कब्जे से 3 मोबाईल, नगदी तथा दस्तावेज बरामद*

जनपद मुजफ्फरनगर में साइबर अपराध पर नियंत्रण एवं साइबर अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर राजु कुमार साव के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षण थाना छपार विकास यादव के कुशल नेतृत्व में दिनांक 06.10.2024 को थाना छपार पुलिस द्वारा साइबर फ्रॉड करने वाले 03 अभियुक्तगण को बिजली घर के पास नई कालौनी के गेट के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से 03 मोबाईल, नगदी तथा दस्तावेज बरामद किए गए हैं । अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना छपार पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*घटना का संक्षिप्त विवरणः-* दिनांक 04.10.2024 को वादी मौ0 तसलीम पुत्र अजीमुद्दीन निवासी छपार, थाना छपार, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना छपार पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि अज्ञात अभियुक्त द्वारा स्वंय को उत्तर प्रदेश सामान्य प्रशासन अनुभाग का अधिकारी बताते हुए वादी को अन्य जनपद स्थानान्तरण से बचाने के लिए वादी से 1.25 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गयी है । वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना छपार पुलिस द्वारा तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा घटना के शीघ्र एवं सफल अनावरण हेतु टीम गठित की गयी । गठित टीम द्वारा दिनांक 6.10.2024 को 03 अभियुक्तगण को गिरफ्तार करते हुए घटना का सफल अनावरण किया गया है ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण नाम / पताः-*
*1.* प्रेमपाल पुत्र ज्वाला प्रसाद निवासी मौहम्मदपुर थाना बहेडी बरेली ।
*2.* नरेन्द्र पाल पुत्र प्रेम शंकर निवासी रहपुरा जागीर थाना फतेहगंज पश्चमी बरेली ।
*3.* विनय पुत्र सुरेन्द्र पाल निवासी ग्वारी गोटिया पोस्ट पचपेडा थाना बहेडी जिला बरेली ।
*बरामदगीः–*
03 मोबाईल विभिन्न कम्पनी
04 आधारा कार्ड व 01 पैन कार्ड ।
4390 रुपये नगद ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम*
*1.* प्र0नि0 विकास यादव थाना छपार, मुजफ्फरनगर ।
*2.* उ0नि0 सत्यप्रकाश यादव थाना छपार, मुजफ्फरनगर ।
*3.* है0का0747 विनय कुमार थाना छपार, मुजफ्फरनगर ।
*4.* का01851 सोहनवीर सिंह थाना छपार, मुजफ्फरनगर ।
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE*