ट्रेन के खाने के खर्चे से बचने के लिए कई यात्री ले गए घर से खाना,लगा हजारों रुपए का जुर्माना,
ट्रेन के खाने के खर्चे से बचने के लिए कई यात्री ले गए घर से खाना,लगा हजारों रुपए का जुर्माना,

ट्रेन का सफर किसे अच्छा नहीं लगता नही लगता हर व्यक्ति को ट्रेन में सफर करना अच्छा लगता है और लंबा सफर हो तो ज्यादातर लोग ट्रेन के सफर को ही प्राथमिकता देते हैं। वहीं लोगों को ट्रेन के सफर के दौरान रेलवे विभाग द्वारा खानपान की सुविधा भी प्रदान की जाती है। लेकिन कुछ यात्री ऐसे होते हैं जिन्हें या तो ट्रेन का खाना पसंद नहीं होता या खर्चे से बचने के लिए घर से बना खाना ले जाते हैं।
कुछ ऐसा ही मामला सामने आया जिसमें कुछ यात्री घर से बना खाना ले गए लेकिन खर्चा बचाने के चक्कर में उन्होंने उससे ज्यादा का जुर्माना भुगता ।
ट्रेन में सफर के दौरान लोग घर से बना खाना ले जाते हैं, जिससे पैसे की बचत होती है, साथ ही गुणवत्ता वाला भी होता है. अगर खाना न लाजो तो चलती ट्रेन में अनाधिकृत वेंडर से खाना लेने रिस्क होता है. लेकिन ट्रेन में एक यात्री ने घर से बना खाना खाने के बाद ऐसा कुछ कर डाला जो उस पर भारी पड़ गया. उनकी जेब खाली हो गयी. जानिए क्यों भारी पड़ा घर से बना खाना?
उत्तर रेलवे के आगरा मंडल में ट्रेनों और स्टेशनों में गंदगी फैलाने वालों, बिना टिकट यात्रा ,अनियमित यात्रा, बिना बुक लगेज ले जाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत स्टेशन से गुजरने वाली कई ट्रेन में जांच की गयी. इस दौरान करीब 50 यात्रियों को पकड़ा गया और उन पर 16 हजार से अधिक का जुर्माना लगाया गया.
इनमें से कई यात्री ऐसे थे जो पैसे बचाने के लिए घर से बना खाना लेकर ट्रेन से यात्रा कर रहे थे. खाना खाने के बाद बचा हुआ खाना कोच में फेंक रखा था, यात्रियों इनकी शिकायत टीटी से की. इसके बाद टीटी ने इन पर जुर्माना लगाया. जिससे कई कुछ यात्रियों की जेब तक खाली हो गयी. ये स्लीपर कोच में सफर कर रहे थे.