*थाना ककरौली पुलिस द्वारा नाबालिग किशोरी की सकुशल बरामदगी करते हुए नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने के अभियोग में वांछित 1 अभियुक्त गिरफ्तार*
*थाना ककरौली पुलिस द्वारा नाबालिग किशोरी की सकुशल बरामदगी करते हुए नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने के अभियोग में वांछित 1 अभियुक्त गिरफ्तार*

मुजफ्फरनगर में महिलाओं के प्रति अपराध करने वालों के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी भोपा डॉ0 रवि शंकर तथा प्रभारी निरीक्षक थाना ककरौली श्री नोवेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 21.09.2024 को थाना ककरौली पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला-फुसलाकर कर भगाने के अभियोग में वांछित अभियुक्त को ग्राम ढांसरी से जानसठ रोड पर गिरफ्तार किया गया। थाना ककरौली पुलिस द्वारा नाबालिग किशोरी को सकुशल बरामद किया गया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना ककरौली पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 17.09.2024 को वादी द्वारा थाना ककरौली पुलिस को अज्ञात के द्वारा वादी की नाबालिग पुत्री को बहला- फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना ककरौली पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मु0अ0सं0- 166/2024 धारा 87,137(2) बीएनस पंजीकृत किया गया। आज दिनांक 21.09.2024 को थाना ककरौली पुलिस द्वारा किशोरी की सकुशल बरामदगी करते हुए अभियुक्त को ढांसरी से जानसठ रोड पर गिरफ्तार किया गया। थाना ककरौली पुलिस द्वारा किशोरी को वन स्टॉप सेन्टर भेजा गया है तथा गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध पंजीकृत अभियोग में धारा 64 बीएनस व ¾ पोक्सो अधिनियम की वृद्धि कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*
*1.* इन्दर पुत्र रामेश्वर निवासी ग्राम खाईखेड़ा थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।
*गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम का विवरण-*
*1.* उ0नि0 सतपाल सिंह राघव थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।
*2.* उ0नि0 शिवराज तोमर थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।
*3.* है0का0 63 शैलेन्द्र भाटी थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।
*4.* है0का0 जोगेन्द्र सिंह थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।
*5.* म0है0का0 808 अनीता सिन्धु थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE*