ब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरनगर

साइबर हेल्प सेन्टर ने वापस कराये 79,800 रुपये

साइबर हेल्प सेन्टर ने वापस कराये 79,800 रुपये

जनपद मुजफ्फरनगर

➡️अवगत कराना है कि आवेदक श्री मौहम्मद सावेज निवासी दाहखेडी थाना सिखेडा, मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि *अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा परिचित बनकर लिंक के माध्यम से* 70 हजार रुपये की धोखाधडी की गयी है।

साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए रम्मीरायल को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा 70 हजार रूपये की *सम्पूर्ण धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराया गया*।

➡️ आवेदक श्री मौहम्मद इमरान निवासी मिमलाना रोड थाना सिविल लाइन, मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि *अज्ञात व्यक्ति(साइबर ठग) द्वारा रिवार्ड रिसीव करने के बहाने लिंक के माध्यम से* 9800 रुपये की धोखाधडी की गयी है।

साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए पेटीएम को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा 9800 रूपये की *सम्पूर्ण धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराया गया*।

आवेदकों द्वारा साईबर हेल्प सेन्टर द्वारा की गयी तत्काल कार्यवाही के लिए धन्यवाद दिया गया।

*मीडिया सेल*
*मुजफ्फरनगर पुलिस*

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!