*एटूजेड कॉलोनी में धूमधाम से मनाया गया नंदोत्सव, मुख्य अतिथि सीओ सदर व कॉलोनी अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से किया पूजन*
*एटूजेड कॉलोनी में धूमधाम से मनाया गया नंदोत्सव, मुख्य अतिथि सीओ सदर व कॉलोनी अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से किया पूजन*

राधा माधव युगल सरकार की जय
ग्रीन एस्टेट ए टू जेड कॉलोनी के श्री राधा माधव मंदिर में भगवान श्री कृष्ण जी के जन्मोत्सव को दो दिनों के भव्य कार्यक्रम को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया प्रथम दिन में कॉलोनी के अनेकों बच्चों द्वारा राधा कृष्ण भजनों पर नृत्य एवं नाटिका का सुन्दर आयोजन किया गया अगले दिन नन्दोत्सव का कार्यक्रम किया गया जिसमें वृंदावन से आए प्रमुख भजन गायकों द्वारा बहुत ही आकर्षक व मनमोहक भजनों का आयोजन हुआ इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान राजू कुमार साब (सी.ओ सदर) एवं कॉलोनी अध्यक्ष श्री शलभ कौशिक जी उपस्थित रहे ।इन्होंने भगवान कृष्ण की आरती व पूजन कर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया एवं समस्त कॉलोनीवासियो को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ दी मंदिर समिति आप दोनों का हार्दिक आभार प्रकट करती है भगवान राधा माधव का आशीर्वाद आप पर एवं समस्त कॉलोनीवासियो पर बना रहे…धन्यवाद🙏🙏