*अखिल भारतीय हिंदू शक्ति दल ने धूमधाम से मनाया 78 वा स्वतंत्रता दिवस*
*अखिल भारतीय हिंदू शक्ति दल ने धूमधाम से मनाया 78 वा स्वतंत्रता दिवस*

*दिनांक 15 अगस्त 2024 में अखिल भारतीय हिंदू शक्ति दल ने शिव चौक स्थित हनुमान मंदिर पर 78 व स्वतंत्रता दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया अखिल भारतीय हिंदू शक्ति दल के राष्ट्रीय महासचिव अरुण प्रताप सिंह ने संगठन के सभी पदाधिकारी एवं हिंदू वीरों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी एवं वीर बलिदानीयो के बलिदान को याद करते हुए उन सभी का सम्मान किया जिनकी वजह से हमारी वर्तमान पीढ़ी एवं आने वाली पीढ़ी स्वतंत्र भारत में चैन की सांस ले रही है l इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि पहली बार हमारे लोकप्रिय मंत्री कपिल देव अग्रवाल की पहल पर प्रशासन ने मुजफ्फरनगर जनपद में निकलने वाली सबसे बड़ी कावड़ यात्रा में सिविल संचालकों के द्वारा की गई मेहनत एवं प्रशासन का किया गया सहयोग के लिए सिविल संचालकों को स्वतंत्रता दिवस की अवसर पर प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंट को देखकर सम्मानित किया गया यह बहुत अच्छा संदेश मंत्री कपिल देव अग्रवाल जी के द्वारा जनपद में सिविल संचालकों के लिए दिया गया है ऐसा करके सिविल संचालकों में एवं हिंदू संगठनों में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है l इस कार्य के लिए मंत्री कपिल देव अग्रवाल एवं जिला प्रशासन बधाई के पात्र है* l
*अखिल भारतीय हिंदू शक्ति दल के उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश पंचल एवं उत्तर प्रदेश महामंत्री श्रवण मोगा ने भी सभी हिंदू वीरों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी एवं सभी को चेताया कि आज का समय इकट्ठा होने का समय है विधर्मियों को एक साथ इकट्ठा होकर जवाब देने का समय है* l
*अखिल भारतीय हिंदू शक्ति दल के जिला अध्यक्ष डॉ संजीव शर्मा ने भी सभी हिंदू वीरों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी एवं सभी बलिदानों के बलिदान को याद करके उनका स्मरण किया एवं सभी हिंदू वीरों को प्रेरित किया कि हिंदुत्व के लिए काम करना है और सभी को इकट्ठा होकर रहना है* l
*इस अवसर पर पंडित कमल नारायण हेमंत ग्रोवर पंकज त्यागी पवन मित्तल सतीश मलिक पंकज ठाकुर आशुतोष खन्ना पवन पांचाल अनिल पांचाल ओमकार पांचाल मनोज धीमान अमित गोयल अंकुर पांचाल अनमोल ठाकुर अभिषेक मेहरा कुलदीप गुप्ता विशाल धीमान आदि हिंदू वीर उपस्थित रहे* l