*आखिरकार इंसानियत आई काम, मजहब की दीवार तोड़कर बचाया कावडियो को*
*आखिरकार इंसानियत आई काम, मजहब की दीवार तोड़कर बचाया कावडियो को*
*कैराना (शामली)। यमुना कुंड के पास स्नान करने के दौरान पैर फिसलने से पानीपत और सोनीपत के महिला समेत चार शिवभक्त डूब गए। गोताखोरों ने किसी तरह चारों शिवभक्तों की किसी तरह जान बचाई।*
पानीपत जिले के गांव निंबरी निवासी कमलेश अपने बेटे बलविंदर व परिवार के ही एक अन्य सदस्य के साथ हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर आए थे। सोमवार शाम करीब छह बजे वह ब्रिज से कुछ दूरी पर कुंड के पास स्नान कर रहे थे। इसी दौरान पैर फिसलने से कमलेश डूबने लगी, जिसने अपने बेटे बलविंदर का पैर पकड़ लिया, जिस पर वह भी डूबने लगा, तो परिवार के तीसरे सदस्य ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह तीनों डूब गए। उन्हें डूबता देख दिलशाद, जाहिद, मुस्तकीम उर्फ बिल्लू व मासूम आदि प्राइवेट गोताखोरों ने तुरंत यमुना में छलांग लगा दी तथा तीनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बलविंदर ने बाहर निकाले जाने के बाद बताया कि उन्हें नहीं पता था कि यहां हादसा हो सकता है। वह गलत जगह पर स्नान करने पहुंच गए थे। उन्होंने गोताखोरों को धन्यवाद दिया, जिसके बाद अपने गंतव्यों की ओर रवाना हो गए।
इसके अलावा नहाते समय सोनीपत निवासी कांवड़िया अंकित यमुना में डूब गया।जिसे गोताखोरों ने किसी तरह बाहर निकाला। इसके बाद शिवभक्त गंतव्य के लिए रवाना हो गया।