*वैश्य अग्रवाल राजवंश सभा मुज़फ्फरनगर द्वारा किया गया वृक्षारोपण*
*वैश्य अग्रवाल राजवंश सभा मुज़फ्फरनगर द्वारा किया गया वृक्षारोपण*

वैश्य अग्रवाल राजवंश सभा मुज़फ्फरनगर द्वारा लक्ष्मण विहार स्थित राजवंशी धर्मशाला पर ओर उसके पास पार्क मै 51 फलदार,छायादार,फूलो वाले पेड़ लगवाए गये सभा के सभी सदस्यो को भी अपने घर पर लगाने को वृक्ष भेट किये गये।
कार्येकर्म की अध्यक्षता राजेंद्र प्रसाद गर्ग अध्यक्ष ओर संचालन शलभ गुप्ता एडवोकेट ने किया।
राजवंश सभा द्वारा चीकू,बेल,मौसमी,आड़ू,अनार, नीम चम्पा, मधुकामनी आदि के वृक्षो की पौध लगवाई गई ओर सबको एक एक पेड़ के रख रखाव की जिम्मेदारी दी गई।
मुख्य रूप से राजेन्दर प्रसाद गर्ग,शलभ गुप्ता एडवोकेट,जगमोहन दास गर्ग एडवोकेट,अलोक कुमार एडवोकेट ,अरुण गुप्ता,विजय गुप्ता,सुधीर एरण ,सुबोध एरन,कुलदीप कुमार गुप्ता,शुभ्रा गुप्ता, ,बीना कुमार,प्रशांत कुमार एडवोकेट,पंकज राजवंशी,अमित गुप्ता एडवोकेट,वासु गुप्ता,मुकेश प्रधान जी,राजीव गोयल, सत्यप्रकाश् गोयल,रेनू गर्ग,राजकुमार गोयल ,संजय वर्मा आदि राजवंश बंधु मौजूद रहे।