अपराधउत्तर प्रदेशमुजफ्फरनगर

*मकान पर कब्जा करने को लेकर महिला ने गांव के ही चार युवको पर लगाया आरोप*

*मकान पर कब्जा करने को लेकर महिला ने गांव के ही चार युवको पर लगाया आरोप*

जनपद मुजफ्फरनगर के खेड़ा पट्टी सुजड़ू के निवासी सोनबीरी व इसका लड़का बंटी ने एक मकान जो लगभग 43 वर्ग गज में बना हुआ है जिसका रजिस्टर्ड बनामा हुआ, ममता पत्नी रामपाल निवासी ग्राम पावटी परगना चरथावल तहसील में जिला मुजफ्फरनगर से मोहल्ला खेड़ा पट्टी सुजड़ू में खरीदा था दबंगों ने सभी घरेलू सामान बर्तन कपड़े को करते तमंचे के बल पर बाहर फेंक दिया है तथा मकान पर जबरदस्ती कब्जा कर लिया है प्रार्थिया एक विधवा औरत है प्रार्थियों ने उक्त मकान का बेनावा हुआ दिनांक 11 7 2024 को तहसील सदर जिला मुजफ्फरनगर में रजिस्टर्ड बन में रजिस्टर्ड बनावा के माध्यम से खरीद किया था उक्त विपक्षी गण बहुत ही झगड़ालू है गुंडा गर्दी के लोग हैं तथा जेल में आना जाना लगा रहता है धमकी दे रहे हैं कि तुझे तेरे पुत्र बंटी को जान से मार देंगे तथा मकान में घुसने नहीं देंगे प्रार्थिया ने इस संबंध में पुलिस चौकी ,सुजड़ू थाना खालापार,में तहरीर दी है,ताकि वह सभी विपक्षियों द्वारा जो मकान पर अवैध रूप से गुंडागर्दी के बल पर मकान पर कब्जा किया है उसे शीघ्र से शीघ्र कब्जा मुक्त कराया जाना आवश्यक है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!