*स्वामी यशवीर महाराज ने मुजफ्फरनगर में वराह जी का चित्र वितरण का अभियान शुरू किया*
*स्वामी यशवीर महाराज ने मुजफ्फरनगर में वराह जी का चित्र वितरण का अभियान शुरू किया*
आज स्वामी यशवीर महाराज ने मुजफ्फरनगर में रामपुर तिराहा पर स्थित श्री श्याम भोजनालय से भगवान वराह जी की चित्र वितरण का अभियान शुरू किया स्वामी यशवीर महाराज ने कहा सुप्रीम कोर्ट का नेम प्लेट पर जो निर्णय आया वो उन लोगों के लिए जो विरोध कर रहे थे सनातनियों के लिए तो आदेश नहीं आया इसलिए सभी सनातनी अपने होटल ढाबे चाय मिठाई फलों की दुकान व रेहडे पर अपना नाम मोटे अक्षरों में लिखे और अपने आधार कार्ड की कॉपी लगाये और ऊं लिखा भगवा ध्वज लगाये और भगवान विष्णु के अवतार भगवान वराह जी का चित्र लगाये हम बताना चाहेंगे है जो कावडियां व हिन्दू ये चाहते है वे भोजन खाये फल खाये जूस चाय पीये उसमें थूक मूत्र व गौमांस मिला हुआ न हो तो ऐसी जगह भोजन खाये और फल सब्जी खरीदे जहां पर नाम लिखा हो और भगवान वराह जी का फोटो लगा हो वहा पर आपका धर्म भ्रष्ट नही किया जायेगा पूरे भारत में ये अभियान चलाया जायेगा