मुजफ्फरनगर
*जनसंख्या समाधान फाउंडेशन को मुजफ्फरनगर के टिल्ला क्षेत्र के लोगो का मिल रहा भरपूर समर्थन*
*जनसंख्या समाधान फाउंडेशन को मुजफ्फरनगर के टिल्ला क्षेत्र के लोगो का मिल रहा भरपूर समर्थन*

मुज़फ्फरनगर- जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के 11जुलाई के धरने को सफल बनाने के लिए आज जिलाध्यक्ष नरेंद्र पंवार ने राम लीला टिल्ला पहुंचकर क्षेत्र के लोगो से आशीर्वाद व समर्थन की अपील की। क्षेत्र के लोगो ने जिलाध्यक्ष नरेन्द्र पंवार को भरपूर समर्थन दिया।और कहा पूरा हिन्दू समाज साथ है और सभी की ये मांग है कि जनसंख्या नियंत्रण कानून बनना चाहिए जिससे बढ़ती जनसंख्या पर रोक लग सके। इस दौरान विजय मुंडे,गौरव मुंडे,राजू सैनी,अनिल प्रजापति,बॉबी कश्यप,सूरज कश्यप,आशीष मुंडे,अजय खटीक,अनुज मोघा, सोनू , सुबोध ,तिलक राम,देशो खटीक,अमित पाल, गौरव शर्मा,फौजी कश्यप ,आशु ,गौरव मरिंडा,अरविंद कटारिया,राम कुमार जोगी,पीयूष शर्मा,लाखन सैनी, कुलदीप अजमेरिया, विशाल, अंशुल,चरण, कालू शर्मा ,बंटी,कुनाल पंडित,जनेश्वर सैनी ,सहित सेकड़ो संख्या में लोग मौजूद रहे।