राष्ट्रीय

*साइबर हेल्प डेस्क थाना मंसूरपुर द्वारा आवेदक से ऑनलाइन फ्रॉड कर निकाले गए 75,000/- रुपये कराये गये वापस।*

*साइबर हेल्प डेस्क थाना मंसूरपुर द्वारा आवेदक से ऑनलाइन फ्रॉड कर निकाले गए 75,000/- रुपये कराये गये वापस।*

जनपद मुजफ्फरनगर में साइबर अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत साइबर हेल्प डेस्क थाना मंसूरपुर द्वारा आवेदक के साथ ऑनलाइन फ्रॉड कर निकाले गये 75,000/- रुपये उनके खातें में वापस कराये गये।

*घटना का संक्षिप्त विवरणः-* आवेदक श्री करम सिंह निवासी ग्राम जोहरा थाना मंसूरपुर जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प डेस्क थाना मंसूरपुर को ऑनलाईन शिकायत प्राप्त हुई कि आवेदक के खाते से 75,000/- रूपये अज्ञात द्वारा निकाल लिए गए है।

साइबर हेल्प डेस्क थाना मंसूरपुर द्वारा त्वरित कार्यवाही की गयी तथा सम्बन्धित बैंक को फ्रॉड से अवगत कराया गया। आज दिनांक 28.06.2024 को खाते से निकाली गयी सम्पूर्ण धनराशी 75,000/- रुपये आवेदक के बैंक खाते में वापस कराये गये।

✅ *मुजफ्फरनगर पुलिस जनपदवासियों से अपील करती है कि प्रलोभन में आकर किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें। अपना खाता संख्या, पिन, ओटीपी, सीवीवी नम्बर आदि किसी के साथ साझा न करें। साइबर फ्रॉड/धोखाधडी होने पर तत्काल 📞1930 पर कॉल करें अथवा मुजफ्फरनगर साइबर सेल 📞9454401617/निकटतम थाने की साइबर हेल्प डेस्क से सम्पर्क करें।*

*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE*

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!