*2005 भर्ती तक के अधिकारियों को पेंशन देने का प्रस्ताव पास*
*2005 भर्ती तक के अधिकारियों को पेंशन देने का प्रस्ताव पास*

हमारा संघ इस मुद्दे पर ज्ञापन देने वाला और लड़ाई लड़ने वाला पहला संघ था।हमने इस मुद्दे पर न सिर्फ माननीय मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन दिया बल्कि अपर मुख्य सचिव वित्त और अपर मुख्य सचिव कार्मिक महोदय से नियमित रूप से मिलकर लगातार निवेदन किया। इसकी प्रेरणा प्रिय सत्येंद्र और पंकज सरोज रहे
प्रिय सत्येंद्र , पंकज सरोज,कौशल पांडेय,जया पुरवार, शक्ति प्रताप सर ने हमेशा इस मुद्दे पर साथ दिया और लड़ने को प्रेरित किया ।
इस मुद्दे पर अधिकारी संयुक्त मंच भी हमारे साथ आया । और मेरे अनुरोध पर सेवा संघ के अध्यक्ष ज्योति स्वरूप शुक्ल साहब ने और वाणिज्य कर अधिकारी संघ के अध्यक्ष प्रिय कपिलदेव तिवारी ने मिलकर पुनः एक संयुक्त ज्ञापन दिया । इसके पूर्व मेरे अनुरोध पर शिक्षा सेवा संघ के प्रिय कौस्तूभ , वित्त सेवा संघ के निशांत भाई , अनिरुद्ध , प्रादेशिक विकास संघ और अन्य कई संघों की ओर से भी ज्ञापन दिया गया था । उन सभी का आभार 🙏💐
प्रिय सत्येंद्र और पंकज सरोज के जज्बे को सलाम करता हूँ। इन्हें पता है कि गत वर्ष जुलाई में ये आदेश होने ही वाला था कि एक छोटी सी घटना ने इसे पीछे धकेल दिया था।
सत्येंद्र इस पर एक हफ्ते पहले रिमाइंडर देने को बोल रहा था । मैंने उसको बता दिया था कि एक हफ्ते रुक जाओ , अगली कैबिनेट में पास हो रहा है।
संघ के साथ खड़े रहने के लिए कैडर के साथियों का आभार 💐🙏
इस निर्णय से लाभान्वित होने वाले 2002,2004 और 2005 बैच के सभी साथियों को बधाई ।
💐🙏
दिव्येन्द्र शेखर गौतम
अध्यक्ष, उत्तरप्रदेश राज्य कर अधिकारी सेवा संघ
🙏