*चौधरी छोटूराम महाविद्यालय में छात्र छात्राओं को मिले टैबलेट,छात्र छात्राए हुए खुश*
*चौधरी छोटूराम महाविद्यालय में छात्र छात्राओं को मिले टैबलेट,छात्र छात्राए हुए खुश*

मुजफ्फरनगर,,सर्कुलर रोड स्थित चौधरी छोटूराम महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद डीजी शक्ति योजना के अंतर्गत 92 परास्नातक छात्र एवं छात्राओं के लिए टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया | कार्यक्रम का प्रारंभ माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया | कार्यक्रम अध्यक्ष एवं महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर नरेश कुमार मलिक जी ने छात्र छात्राओं को डिजिटल उपकरणों का शिक्षा के क्षेत्र में योगदान पर महत्त्व को समझाया साथ ही इन उपकरणों के सदुपयोग के लिए छात्रों को प्रोत्साहित किया |
राज्य सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि यह योजना विशेष तौर पर आर्थिक रूप से कमजोर छात्र छात्राओं के लिए उपयोगी होगी |
कार्यक्रम संयोजक एवं कार्यक्रम नोडल अधिकारी डॉक्टर रवीश कुमार वर्मा ने छात्र छात्राओं को बधाई प्रेषित करते हुए छात्रों को शिक्षा के प्रति और गंभीर होने के लिए प्रेरित किया | साथ ही उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की यह योजना युवाओं को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने में कारगर साबित होंगी |
कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉक्टर प्रेम कुमार, डॉक्टर रंजीत कुमार डॉक्टर टेशू कुमार, श्री नवनीत प्रकाश वर्मा एवं श्री कुलदीप कुमार का विशेष योगदान रहा |