राष्ट्रीय

*उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की हुई कोर कमेटी की बैठक, व्यापार मंडल के होने वाले चुनाव को लेकर दी जानकारी*

*उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की हुई कोर कमेटी की बैठक, व्यापार मंडल के होने वाले चुनाव को लेकर दी जानकारी*

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल (रजि.) की एक कोर कमेटी की बैठक श्री कृष्णा आश्रम, छठी कला रोड, वृंदावन में गत दिवस प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा जी की अध्यक्षता एवं प्रदेश महामंत्री राजेंद्र गुप्ता जी के संचालन में संपन्न हुई I जिसमें उन्होंने बताया कि 8 एवं 9 सितंबर को आगरा में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश के चुनाव संपन्न कराए जाएंगेI इसके लिए 20 जून 2024 से 20 अगस्त 2024 के बीच सभी मंडलों में सम्मेलन भी कराए जाएंगे एवं शीघ्र ही पान मसाला, तंबाकू को अलग-अलग बिक्री करने के लिए नियम बनाने पर, विद्युत कटौती के संदर्भ में, व्यापारियों एवं उद्योगपतियों को दिए जा रहे जी.एस.टी के लगातार दिए जा रहे नोटिसो के संबंध में प्रत्येक जिले में ज्ञापन दिए जाएंगे I यह सर्वसम्मति से कोर कमेटी की बैठक में तय किया गया जिसमें मुजफ्फरनगर से उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष व जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्री अशोक कंसल, जिला महामंत्री श्री श्याम सिंह सैनी एवं व्यापारी नेता यश कुमार भी उपस्थित रहे I कोर कमेटी की बैठक में श्री कंसल ने अपने उद्बोधन में कहा कि शीघ्र अपने जिले के कसबो एवं नगरों में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे I प्राथमिकता के आधार पर प्रशासन से मांग की जाएगी कि व्यापारियों को सुरक्षा की दृष्टि से शस्त्र लाइसेंस दिए जाने चाहिए I उन्होंने कहा कि व्यापारी हमेशा से अतिक्रमण का विरोधी रहा है लेकिन अतिक्रमण के नाम पर व्यापारी को उजाडा भी ना जाए, मंडियो में दुकानों का अधिग्रहण बंद होना चाहिए I श्री कंसल ने कहा कि व्यापारी या उद्यमी जितनी भी बिजली की यूनिट खर्च करता है उतना ही बिल उसका आना चाहिए ना कि अन्य चार्ज उसमें लगने चाहिए I जिला महामंत्री श्याम सिंह सैनी ने अपने उद्बोधन में कहा कि मंडी समिति शुल्क समाप्त होना चाहिए, दुकानों का स्वामित्व मिलना चाहिए एवं मंडी में अधिग्रहण की भी समाप्ति होनी चाहिए I

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!