Delhi Lok Sabha Election: छुट्टी का नहीं, ड्यूटी का दिन है, छठे चरण के मतदान पर दिल्ली के LG का वोटरों के नाम संदेश
Delhi Lok Sabha Election: छुट्टी का नहीं, ड्यूटी का दिन है, छठे चरण के मतदान पर दिल्ली के LG का वोटरों के नाम संदेश

लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के मतदान पर दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि कल यानी 25 मई को हम लोकतंत्र का महापर्व मनाने जा रहे हैं। भारत के जिम्मेदार नागरिक होने के नाते एक सक्षम और जिम्मेदार सरकार चुनने की जिम्मेदारी हम सभी की बनती है। ये बहुत जरूरी है कि प्रत्येक व्यक्ति मताधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र के इस उत्सव में भागीदार बने। गर्मी बहुत है इसलिए कोशिश करें कि सबसे पहले सुबह-सुबह मतदान करके राष्ट्र निर्माण का हिस्सा बनें। कल का दिन छुट्टी का दिन नहीं बल्कि ड्यूटी का दिन है।
चुनाव आयोग की मतदाताओं से अपील
निर्वाचन आयोग ने दिल्ली, गुरुग्राम और फरीदाबाद सहित शहरी क्षेत्रों के मतदाताओं से लोकसभा चुनाव के छठे चरण में शनिवार को बड़ी संख्या में वोट देने की अपील की। आयोग ने 20 मई को पांचवें चरण का मतदान संपन्न होने के बाद कहा था कि मुंबई, ठाणे, नासिक और लखनऊ जैसे विभिन्न शहरों के निर्वाचन क्षेत्रों में 2019 के चुनाव की तरह ही मतदान के प्रति शहरी मतदाताओं की उदासीनता रही।
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने कहा कि यहां लोकसभा चुनाव के दिन 25 मई को उसकी मेट्रो सेवाएं तड़के चार बजे प्रारंभ हो जाएंगी। डीएमआरसी के प्रधान निदेशक (कोरपोरेट संचार) अनुज दयाल ने बताया कि यह निर्णय इसलिए लिया गया है ताकि चुनाव ड्यूटी पर लगाये गये कर्मियों को आवाजाही में सहूलियत हो। ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में डीएमआरसी ने कहा, ‘‘ दिल्ली में लोकसभा चुनाव के दिन शनिवार 25 मई को दिल्ली मेट्रो ट्रेन सेवाएं तड़के चार बजे शुरू हो जाएंगी ताकि चुनाव ड्यूटी पर तैनात कर्मी इस सुविधा का लाभ उठा सकें।