बाहर से मिट्टी का कच्चा घर, अंदर था ऐसा नजारा सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है वीडियो
बाहर से मिट्टी का कच्चा घर, अंदर था ऐसा नजारा सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है वीडियो


सोशल मीडिया पर आप रोज़ाना अलग-अलग तरह के वीडियो देखते हैं. इनमें से कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखकर आप थोड़ी देर के लिए ज़रूर ठहर जाते हैं. कभी ये जानवरों से जुड़े वीडियो होते हैं तो कई बार ये किसी के टैलेंट से जुड़े वीडियो भी होते हैं. इस वक्त एक ऐसा वीडियो इस वक्त वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक खास घर दिख रहा है.
इस वीडियो की खासियत भी यही है. आप जब घर को बाहर से देखेंगे, तो यकीन ही नहीं होगा कि इसके अंदर क्या होगा. हालांकि जब इसके अंदर का नज़ारा आपको दिखेगे, तो आप दंग रह जाएंगे. लोगों ने न सिर्फ वीडियो को देखा और पसंद किया है, बल्कि इस पर दिलचस्प प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.
बाहर से झोपड़ी, अंदर से कुछ और …
वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे कि एक कच्चा घर दिखाई दे रहा है. मिट्टी से बनी सीढ़ियां और सूखी दरारों वाले दलान के बाद आप देखेंगे कि एक सफेद रंग का पर्दा लगा हुआ है. जैसे ही ये पर्दा खुलता है, अंदर आपको कालीन बिछा हुआ दिख रहा है. चीज़ें काफी सलीके से रखी हुई हैं और इसमें कुछ दो कमरे हैं. दोनों ही कमरों में फ्लोर सिटिंग अरेंजमेंट है और सुंदर कालीनें दिख रही हैं. कुशन और तकिये भी मौजूद हैं, जबकि बिस्तरों को समेटकर करीने से रखा गया है. हवा और धूप का भी बेहतरीन अरेंजमेंट है और हल्के रंग के पर्दे इसकी खूबसूरती को बढ़ा रहे हैं.
लोगों ने कहा – ‘इसकी मालकिन को बुलाओ’
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर arpachayi नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. ये अज़रबायज़ान के एक गांव का वीडियो है. वीडियो को अब तक 7 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि 28 हज़ार से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए लोगों ने कहा है-‘घर इतना सुंदर है, इसकी मालकिन कौन है?’ एक अन्य यूज़र ने बताया- ‘ये किसी बेहतरीन महिला का काम है.’
