राष्ट्रीय

*किसानों को खेतो में आईपीएल जीएम ने दिखाया हार्वेस्ट मशीन से गन्ना छिलना*

*किसानों को खेतो में आईपीएल जीएम ने दिखाया हार्वेस्ट मशीन से गन्ना छिलना*

केन हारवेस्टर मशीन द्वारा गन्ने की कटाई व छिलाई का प्रदर्शन

हार्वेस्ट मशीन से किसानों का होगा फायदा समय और मजदूरी दोनो की होगी बचत

जीएम लोकेश कुमार ने किसानों से की अपील टंच तकनीक से बोए गन्ना

तितावी चीनी मिल क्षेत्र के ग्राम कांजरहेडी में किसानों के बीच ट्रायल तथा गन्ना फसल में उपयोग हेतु 10 ड्रोन दीदी को ड्रोन प्रशिक्षण

जनपद मुजफ्फरनगर में आज कृषि में बढती तकनीकी एवं गन्ना किसानों कृषकों को समय पर लेबर उपलब्ध न होने तथा समर्यान्गत कार्य का पूर्ण न होना आदि समस्याओं को ध्यान में रखते हुए इंडियन पोटाश लि० द्वारा अपनी चीनी मिल इकाई तितावी शुगर काम्पलैक्स, तितावी को न्यू होलैण्ड कम्पनी का नवीनतम् तकनीकी पर आधारित केन हारवेस्टर मशीन उपलब्ध करायी गयी है। केन हारवेस्टर मशीन का प्रदर्शन आज अपने चीनी मिल क्षेत्र के ग्राम कांजरहेडी में इकाई प्रमुख लोकेश कुमार तथा विभागाध्यक्ष (गन्ना) धीरज सिंह के दिशा-निर्देशों में किया गया। केन हारवेस्टर मशीन का फीता इंडियन पोटाश लि० के दिल्ली मुख्यालय से आये मुख्य प्रबन्धक (कृषि विज्ञान) डा० यू०एस० तेवतिया, जिला गन्ना अधिकारी संजय कुमार सिसौदिया एवं उप गन्ना आयुक्त सहारनपुर परिक्षेत्र ओम प्रकाश सिंह ने ट्रायल हेतु ग्राम कांजरहेडी हेतु रवाना किया।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!