राष्ट्रीय

*कुंवर जगदीश प्रसाद सनातन धर्म इंटर कॉलेज व जूनियर हाई स्कूल में निर्धन छात्र-छात्राओं को लायंस क्लब सेंट्रल की तरफ से किया गया शूज वितरण*

*कुंवर जगदीश प्रसाद सनातन धर्म इंटर कॉलेज व जूनियर हाई स्कूल में निर्धन छात्र-छात्राओं को लायंस क्लब सेंट्रल की तरफ से किया गया शूज वितरण*

कुंवर जगदीश प्रसाद सनातन धर्म इंटर कॉलेज व जूनियर हाई स्कूल में लायंस क्लब मुजफ्फरनगर सेन्ट्रल द्वारा विद्यालय के निर्धन व जरूरतमंद 100 छात्र एवं छात्राओं को स्कूल शूज वितरित किए गए !
इसमें लायंस क्लब मुजफ्फरनगर सैन्ट्रल के अध्यक्ष श्री नरेश शर्मा सचिव श्री श्रेय जैन कोषाध्यक्ष श्री शिव शंकर मित्तल एवं कार्यक्रम संयोजक अवनीश गर्ग उपस्थित रहे
इनके अतिरिक्त श्रीमती नीलम शर्मा श्री विख्यात बिंदल एवं श्री रचित गोयल का भी शूज वितरण में पूर्ण सहयोग रहा !
विद्यालय की ओर से विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष दीपक मित्तल , प्रबंधक साधुराम गर्ग एडवोकेट , कोषाध्यक्ष श्री सतीश गर्ग ,श्री सुशील गोयल मास्टर जी उपाध्यक्ष श्री अजय गर्ग और नवीन गुप्ता जी उपस्थित रहे !
कु० जगदीश प्रसाद सनातन धर्म इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमति मीता गुप्ता ,जूनियर हाई स्कूल की प्रधानाचार्य कुमारी विनीता गर्ग और इंचार्ज श्रीमती रूबी त्यागी ने भी अपना पूरा सहयोग दिया !
अंत में सनातन धर्म सभा के अध्यक्ष श्री शंकर स्वरूप बंसल ने लायंस क्लब के सभी सदस्यों और पदाधिकारी का आभार व्यक्त किया जिनके सहयोग से हमारे विद्यालय में निर्धन छात्र-छात्राओं को उत्तम क्वालिटी के शूज वितरण का कार्यक्रम संपन्न हो सका !
दीपक मित्तल
अध्यक्ष
कु० जगदीश प्रसाद सनातन धर्म जूनियर हाई स्कूल ,निकट झांसी की रानी ,मुजफ्फरनगर

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!