राष्ट्रीय

*रामनवमी के अवसर पर पटेल नगर रामलीला भवन से निकली भव्य शोभायात्रा*

*रामनवमी के अवसर पर पटेल नगर रामलीला भवन से निकली भव्य शोभायात्रा*

प्रभु श्रीराम की आरती में उमड़े श्रद्धालू, राज्यमंत्री कपिल देव ने किया भव्य शोभायात्रा का शुभारंभ, रथ पर लक्ष्मण और सीता के साथ निकले भगवान श्रीराम

प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने सभी को रामनवमी पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा- प्रभु श्रीराम हम सभी के आदर्श हैं

मुजफ्फरनगर, 17 अप्रैल। जनपद भर में आज प्रभु श्रीराम का जन्मोत्सव पूजा अर्चना के साथ श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शहर से लेकर गांव देहात तक सभी मंदिरों में आज श्रद्धालुओं की भारी भीड जुटी रही। नई मंडी स्थित पटेलनगर में श्री आदर्श रामलीला भवन पर भव्य कार्यक्रम हुआ। यहां भगवान श्री राम का तिलक और पूजन व आरती करने के लिए भक्तों का भारी हुजूम उमड़ा रहा। उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने भगवान श्रीराम का तिलक किया और श्रीराम दरबार की आरती करते हुए भक्तों के कल्याण की प्रार्थना की। इसके बाद हनुमान जी की अगुवाई में भव्य श्रीराम शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ। सबसे आगे भगवान बजरंगी घोड़े पर धर्म ध्वजा लेकर सवार हुए और इसके पीछे रथ पर भगवान श्रीराम, लक्ष्मण और मां सीता विराजमान हुए। शोभायात्रा में झांकियों ने श्रद्धालुओं का मनमोहा। भक्तों ने भजन कर प्रभु राम का गुणगान किया। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी एवं उद्योगपति मनीष चौधरी ने सभी को श्री रामनवमी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा कहा कि प्रभु श्रीराम हम सभी के लिये आदर्श हैं।
मिली जानकारी के अनुसार आज श्री रामनवमी के अवसर पर जनपद भर में प्रभु श्रीराम का जन्मोत्सव बडे ही धूमधाम के साथ श्रद्धाभाव से मनाया गया। शहर में नई मंडी पटेलनगर के श्री आदर्श रामलीला भवन में रामनवमी पर भव्य कार्यक्रम हुआ। उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। रामलीला कमेटी के मुख्य प्रबंधक अनिल ऐरन और संयोजक पूर्व सभासद विकल्प जैन आदि पदाधिकारियों ने अतिथियों को पटका पहनाकर स्वागत करते हुए उनको स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। साथ ही भक्तों का भी रामलीला कमेटी पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि भगवान राम का जीवन हम सबके के लिए प्रेरणा का स्रोत है। भगवान राम सभी के कल्याण के लिए हैं। उन्होंने मर्यादाओं को सम्मान दिया है, वो मर्यादा पुरुषोत्तम हैं, उनके आदर्शों को अपनाकर हमें जीवन में आगे बढऩा चाहिए। भगवान राम आस्था का केन्द्र बिंदु हैं। आज पूरे विश्व के सनातनियों को भगवान श्री राम का अयोध्या में भव्य धाम मिला है। पूरी दुनिया की आस्था इस धाम से जुड़ी है। सूर्य देव भी आज भगवान श्रीरामलला के ललाट पर तिलक करने उतरे हैं। यह एक अविस्मरणीय क्षण है, जिसे हम भुला नहीं पायेंगे।
श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति, पटेलनगर के संरक्षक एवं सर्व सामाजिक संस्था के अध्यक्ष प्रमुख समाजसेवी एवं उद्योगपति मनीष चौधरी ने कहा कि श्री आदर्श रामलीला कमैटी पटेलनगर की ओर से प्रभु श्रीराम का जन्मोत्सव प्रत्येक उत्साह, श्रद्धा एवं उमंग के साथ मनाया जाता है। उन्होंने भारी संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं को प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रभु श्रीराम हम सभी के आदर्श हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को भी प्रभु श्रीराम के बताये मार्ग पर चलना चाहिए, तभी हमारे देश के युवा अपने माता-पिता, गुरूजनों एवं समाज के असहाय तबके के लोगों का सम्मान प्रभु श्रीराम की तरह कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि आज भारत बदल रहा है, चारों ओर प्रभु श्रीराम का गुणगान किया जा रहा है, जो हमारे लिये सौभाग्य की बात है।
इसके पश्चात राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप, समाजसेवी भीमसेन कंसल, प्रमुख समाजसेवी एवं उद्योगपति मनीष चौधरी, सभासद मनोज वर्मा, राजीव शर्मा, विपुल भटनागर, सत्यप्रकाश रेशू आदि ने पूजन व आरती की। आदर्श रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने आरती और पूजन के उपरांत श्रीराम की भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया, राज्यमंत्री कपिल देव ने इसका शुभारंभ किया। दर्जनों बैंडबाजों के साथ सभी अतिथियों ने प्रभु श्रीराम व उनके भाईयों को रथ पर बैठाया और जय श्रीराम के जयघोष के साथ शोभायात्रा शुरू हुई। शोभायात्रा में सबसे आगे एक घोड़े पर सवार होकर हनुमान जी का स्वरूप धारण करके एक कलाकार हाथ में भगवा झंडा लेकर चल रहा था। शोभायात्रा पटेलनगर रामलीला भवन से प्रारंभ होकर नई मंडी के गौशाला रोड, वकील रोड, भोपा रोड, संजय मार्ग से होते हुए वापस रामलीला भवन पर पहुंची। मार्ग में शोभायात्रा पर कई स्थानों पर पुष्प वर्षा हुई। इससे पूर्व सुबह रामनवमी के अवसर पर हवन पूजन के पश्चात सुंदरकांड पाठ का भी आयोजन किया गया। इसमें श्री आदर्श रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने सपरिवार शामिल होकर आहुति दी। इस दौरान मुख्य रूप से श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति के अध्यक्ष गोपाल चौधरी, मुख्य प्रबंधक अनिल ऐरन, कार्यक्रम संयोजक पूर्व सभासद विकल्प जैन, महामंत्री सुरेंद्र मंगल, मंत्री जितेंद्र कुच्छल, प्रमोद गुप्ता, धर्मेंद्र पंवार नीटू, मुख्य निर्देशक विजय मित्तल, पंकज शर्मा, निर्देशक अमित भारद्वाज, गोविंद शर्मा, नारायण ऐरन, ज्योति ऐरन, कामिनी भारद्वाज, मीना ऐरन, कन्दर्प ऐरन, जितेंद्र नामदेव, विनय गुप्ता टिंकू, पीयूष शर्मा, राकेश बंसल, अनिल गोयल, राकेश मित्तल, अंशुल गुप्ता, विपुल मोहन, अज्जू जैन, आकाश गोयल, गौरव मित्तल, अनुराग अग्रवाल एडवोकेट आदि का विशेष सहयोग रहा।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!