*एफ.एस.टी टीम तथा थाना चरथावल पुलिस की अवैध धन परिवहन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही, दौराने पुलिस चैकिंग 1,50,000/- रुपये किए गए जब्त।*
*एफ.एस.टी टीम तथा थाना चरथावल पुलिस की अवैध धन परिवहन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही, दौराने पुलिस चैकिंग 1,50,000/- रुपये किए गए जब्त।*

लोकसभा चुनाव- 2024 को निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण एवं स्वतन्त्र रूप से सम्पन्न कराने व आदर्श आचार संहित के सम्पूर्ण अनुपालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चुनाव के दौरान अवैध धन, अवैध शराब, मादक पदार्थों तथा अवैध शस्त्र आदि के परिवहन को रोकने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन मे चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सदर राजू कुमार साव तथा प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह थाना चरथावल के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 14.04.2024 को एफ.एस.टी. टीम तथा थाना चरथावल पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में दौराने पुलिस चैकिंग बिरालसी चौकी के पास सेे 01 स्फ्विट गाड़ी नंबर यूके 07 बीएफ 6001 से 1,50,000/- रूपये जब्त किये गये। उपरोक्त धनराशि की बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चरथावल पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-* आज दिनांक 14.04.2024 को एफ.एस.टी. टीम तथा थाना चरथावल पुलिस द्वारा चौकीक्षेत्र बिरालसी के पास वाहनो की सघन चैकिंग की जा रही थी। चैकिंग के दौरान एक स्विफ्ट गाड़ी नंबर यूके 07 बीएफ 6001 को चैकिंग हेतु रोका गया तथा सघन तलाशी ली गयी तो गाड़ी से 1,50,000/- रुपये मिले। गाड़ी मे सवार व्यक्ति जतिन चौधरी पुत्र सुमनपाल निवासी श्री कृष्णा मन्दिर तिलवारी पट्टी जनपद बागपत से उपरोक्त धनराशि के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तो कोई संतोषजनक जवाब नही दे सका ओर न ही धनराशि के स्रोत से सम्बन्धित कोई प्रपत्र दिखा सका। एफ.एस.टी. टीम व थाना चरथावल पुलिस द्वारा उपरोक्त धनराशि को जब्त कर व जांच कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*बरामदगी-*
✅ 1,50,000/- रुपये नगद।
*बरामदगी करने वाली टीम-*
*1.* सुरेन्द्र सिंह (स्टैटिक मजिस्ट्रेट)
*2.* उ0नि0 श्री राजू सिंह, मुजफ्फरनगर।
*3.* का0 1757 राहुल कुमार, मुजफ्फरनगर।
*4.* का0 1755 दिलीप कुमार, मुजफ्फरनगर।
*5.* का0 1768 राहुल कुमार, मुजफ्फरनगर।
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE*