*वाहन स्वामियों के लिए आवश्यक निर्देश जारी -चुनाव में वाहन नहीं देने पर होगी कानूनी कार्यवाही:एआरटीओ*
*वाहन स्वामियों के लिए आवश्यक निर्देश जारी -चुनाव में वाहन नहीं देने पर होगी कानूनी कार्यवाही:एआरटीओ*

चुनाव में वाहन स्वामियों को इस बार मिलेंगे 40 प्रतिशत ज्यादा
मुज़फ्फरनगर।लोकसभा चुनाव को लेकर एआरटीओ विभाग दिन रात मेहनत कर रहा है।उल्लेखनीय हैं कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान जनपद मुज़फ्फरनगर में पहले चरण में होगा। परिवहन विभाग इसके लिए वाहनों का इंतजाम करने की प्रक्रिया में लगा हुआ है तथा अधिग्रहण प्रक्रिया के तहत वाहन स्वामियों को नोटिस भी भेज चुका है तथा स्पष्ठ चेतावनी भी दे चुका हैं कि अगर वाहन उपलब्ध नही कराया गया तो कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी और जुर्माना भी वसूला जाएगा! तो वही दूसरी और इस बार चुनाव आयोग ने वाहन मालिकों को किराएं में 40 प्रतिशत की वृद्धि भी की है!चुनाव के लिए वाहन लिए जाते हैं और अक्सर वाहन स्वामी हर चुनाव में वाहन स्वामी अपनी गाड़ी देने में कतराते हैं! उनकी हर समय शिकायत होती है कि किराया जो निर्धारित किया जाता है वह काफी कम होता है! लेकिन चुनाव आयोग ने इस बार 40 प्रतिशत किराया आयोग की ओर से बढ़ाया गया है।ऐसे में विभाग को उम्मीद है कि इस बार वाहन देने में कोई हिचकिचाएगा नहीं।एआरटीओ प्रशाशन अजय मिश्रा व एआरटीओ सुशील मिश्रा ने बताया कि वाहन स्वामियों को नोटिस भेजा जा चुका हैं और उन्हें अपने वाहनों को तैयार रखने का निर्देश जारी किया है। साथ ही चेतावनी भी दिया है कि अगर चुनाव में वाहन नहीं दिया गया तो वाहनों के पंजीयन निलंबित कर निरस्त कर दिए जाएंगे, साथ ही वाहन स्वामियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई जाएगी।