राष्ट्रीय

स्विट्ज़रलैंड घूमने गया था कपल, भूख लगी तो खाया बर्गर, जैसे ही सामने आया बिल, दहल गया दिल

स्विट्ज़रलैंड घूमने गया था कपल, भूख लगी तो खाया बर्गर, जैसे ही सामने आया बिल, दहल गया दिल

हर जगह की अपनी खासियत होती है. कुछ जगहें मशहूर होती हैं अपनी प्राकृतिक छटा के लिए तो कुछ जगहों को वहां के एडवांस स्ट्रक्चर के भी पहचाना जाता है. इसके अलावा कुछ जगहें तो सिर्फ इसलिए मशहूर होती हैं क्योंकि वहां पर चीज़ें बहुत ज्यादा महंगी होती हैं. जो चीज़ें बाकी जगहों पर सस्ती होती हैं, यहां जाते ही महंगी हो जाती हैं.

आप सोचिए, दो बर्गर की कीमत कितनी हो सकती है? 500 रुपये या फिर किसी परिस्थिति में 1000 रुपये तक लेकिन अगर आपको दो हैमबर्गर के बदले कोई 8000 रुपये का बिल पकड़ा दे तो? कुछ ऐसा ही हुआ एक कपल के साथ. वे गए तो थे तो थोड़ा-बहुत खाने के लिए लेकिन उन्हें जितना बिल थमाया गया, इतने में तो वो भरपेट खाना खा सकते थे.

दो बर्गर की कीमत 8000 रुपये!
ऑस्ट्रेलिया के रहने वाला एक कपल ने धरती पर स्वर्ग माने जाने वाले स्विट्ज़रलैंड में पहुंचा था. यहां के बर्नीज़ आल्प्स में मौजूद ग्राइंडेलवाल्ड गांव में वे ठहर हुए थे. उन्हें स्विट्ज़रलैंड के महंगे होने के बारे में तो अंदाज़ा था, लेकिन ये नहीं पता था कि खाने के लिए भी उनकी जेब खाली हो जाएगी. कपल के साथ स्विट्ज़रलैंड के एक रेस्टोरेंट में अलग ही ठगी हुई. उन्होंने यहां अपने लिए दो बर्गर, फ्राइज़ और एक सोडा ऑर्डर किया था. जब उन्हें इसका बिल मिला, तो टूरिस्ट्स के होश उड़ गए. सिर्फ इतने से ऑर्डर के बदले उन्हें 100 डॉलर यानि 8,345 रुपये चार्ज किए गए थे.

खूबसूरती बेमिसाल, खाने में निकल जाते हैं आंसू
कपल एक ट्रैवेल ब्लॉगर है और उन्होंने बताया कि ऑस्ट्रेलिया में उन्हें अगर बर्गर के लिए इतना पैसा देना पड़ता तो वे कभी न खाते. हालांकि स्विट्ज़रलैंड में ऐसा ही होता है, यहां सुंदरता तो है लेकिन खाना-पीना मंहगा है. उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया दाम आसमान छूने वाले हैं, जिस पर दूसरे लोगों ने भी सहमति जताई. ऐसी रोचक खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें…

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!