राष्ट्रीय

विदेशी छात्रों ने भारत आकर कमाए 15 करोड़, ऑडी कार से घूमते थे, खुल गई पोल, मच गई सनसनी

विदेशी छात्रों ने भारत आकर कमाए 15 करोड़, ऑडी कार से घूमते थे, खुल गई पोल, मच गई सनसनी

साउथ अफ्रीका के कैमरून से स्‍टडी वीजा लेकर भारत आए दो युवाओं ने नोएडा को अपना ठिकाना बनाया था. वे सोशल साइट्स पर तरह-तरह की चीजों को बहुत कम कीमत पर बेचने के विज्ञापन देते थे. इनके झांसे में आने वालों से ये लाखों की ठगी कर लेते थे. इन दोनों ने करीब 15 करोड़ रुपए की ठगी की है.

सोशल मीडिया पर सस्‍ते दामों पर तरह-तरह की चीजों को बेचने का दावा करते हुए बड़ी ठगी करने वाले दो विदेशी युवाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि ये दोनों आपस में दोस्‍त हैं और दोनों ही स्‍टडी वीजा लेकर भारत आए थे. साउथ अफ्रीका के कैमरून के रहने वाले आरोपी अकुम्बे बोमा और माइकल बुनेवा नोएडा में रहते थे. इन दोनों ने मिलकर कई लोगों से करीब 15 करोड़ रुपए की ठगी की है.

पुलिस का कहना है कि आगरा निवासी एक कारोबारी की शिकायत में इन दोनों विदेशी युवाओं के गोरखधंधे का भंडाफोड़ हुआ है. इसमें साइबर पुलिस ने बहुत मेहनत के बाद इनको अरेस्‍ट किया है. उनके पास ऑडी कार, लैपटॉप, मोबाइल फोन और अन्‍य सामान मिला है. ये सोशल मीडिया पर सस्‍ते दामों पर चीजों को बेचने का झांसा देते थे. इसके बाद वे भोले- भाले लोगों को अपना शिकार बनाते थे.

आगरा के कारोबारी ने की थी शिकायत, जांच में खुल गई पोलएसीपी हरिपर्वत, आगरा आदित्य ने बताया कि आगरा की सर्विलांस और साइबर क्राइम पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने दो विदेशी ठगों को गिरफ्तार किया है. यह अब तक इंडिया के लगभग 15 करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी कर चुके हैं. दरअसल, बीते दिनों आगरा की साइबर क्राइम पुलिस को एक खाद्य व्यापारी के द्वारा शिकायत मिली थी कि उसके साथ जूट के कट्टों के नाम पर लगभग 8 लाख रुपए की ठगी हुई है. इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और मामले की जांच में जुट गई.

पुलिस को मिले अहम सबूत‍, दोनों को किया अरेस्‍टएसीपी हरिपर्वत, आगरा आदित्य ने कहा कि कारोबारी से मिली जानकारी, फोन नंबर आदि की जांच के बाद आईपी नंबर सहित अन्‍य जानकारियां मिलीं और फिर नोएडा में उनके होने की जानकारी मिली. आगरा पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इन दोनों को अरेस्‍ट कर लिया. ये दोनों साउथ अफ्रीका के कैमरून के रहने वाले हैं.

स्‍टडी वीजा लेकर आए थे भारत, शुरू कर दिया था ठगी का धंधाअकुम्बे बोमा और माइकल बुनेवा ने बताया कि दोनों मिलकर काम करते थे. इन्होंने फर्जी वेयर हाउस बना रखा था. इन्होंने लालच देकर खाद्य व्यापारी से जूट के कट्टों के नाम पर भी ठगी की थी. पुलिस पूछताछ में इन्होंने अभी तक लगभग 15 करोड़ से अधिक की ठगी करना स्‍वीकार किया है. यह दोनों आरोपी स्टडी वीजा लेकर नोएडा में रह रहे थे. अब पुलिस इनके स्टडी वीजा की भी जांच कर रही है.

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!