लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत राजकीय इंटर कॉलेज के ग्राउंड में स्वीप कैलेंडर के अनुसार मतदाता जागरूकता कार्यक्रमो के तत्वाधान में 40 फीट व्यास की एक वृहत रंगोली का निर्माण किया गया।
लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत राजकीय इंटर कॉलेज के ग्राउंड में स्वीप कैलेंडर के अनुसार मतदाता जागरूकता कार्यक्रमो के तत्वाधान में 40 फीट व्यास की एक वृहत रंगोली का निर्माण किया गया।

मुज़फ्फरनगर- लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज राजकीय इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर के ग्राउंड में स्वीप कैलेंडर के अनुसार मतदाता जागरूकता कार्यक्रमो के तत्वाधान में 40 फीट व्यास की एक वृहत रंगोली का निर्माण किया गया। आज के इस कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी एवं मुख्य विकास अधिकारी संदीप भांगिया के निर्देशन में मतदान प्रतिशत वृद्धि के प्रयोजन से किया गया। मुख्य विकास अधिकारी संदीप भाँगिया ने इस विशाल रंगोली का अवलोकन किया एवं जनसाधारण में इसके प्रचार प्रसार की अपील करते हुए लोकतंत्र को अपने मतदान से मजबूत बनाने का संदेश दिया। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर धर्मेंद्र शर्मा के दिशा -निर्देशों के अनुसार तिथिवार आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों के क्रम में आज माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षा विभाग के सैकड़ो छात्र छात्राओं ने रंगोली बनाने में अपना सहयोग दिया। मतदाता जागरूकता थीम बेस्ड रंगोली का निरीक्षण एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट फाइनेंस गजेन्द्र कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर धर्मेंद्र शर्मा, बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर शुभम शुक्ला द्वारा किया गया। सभी उच्च अधिकारियों ने बच्चो के एक इस अद्वितीय प्रयास की सराहना की। रंगोली सृजन सफल बनाने में जनपद के कला शिक्षकों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। मुख्य रूप से आज के कार्यक्रम में ललित मोहन गुप्ता, नितिन कुमार, सुचित्रा सैनी, अनिल कुमार, भारत भूषण, प्रवीण सैनी, अनिल सैनी, प्रमोद कुमार, संदीप कौशिक राजबल सैनी, राजेश कुमारी, शैली रंजन, सविता सिंह, दिनेश जैन, नितिन कुमार, कंचन प्रभा, दिनेश जैन, सुनील कुमार, राकेश जायसवाल, आशुतोष राणा, देव सैनी, भूपेंद्र आदि उपस्थित रहे।।